ETV Bharat / state

चंडीगढ़ नगर निगम की बैठक में हंगामा, गठबंधन लेकर आएगा फ्री पानी और पार्किंग का एजेंडा

author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Mar 11, 2024, 8:35 AM IST

Updated : Mar 11, 2024, 11:50 AM IST

Chandigarh Municipal Corporation meeting controversy
आज चंडीगढ़ नगर निगम की बैठक

Chandigarh Municipal Corporation meeting controversy: आचार संहिता लगने से पहले आज चंडीगढ़ नगर निगम की 333वीं हाउस बैठक चल रही है. बैठक से पहले कांग्रेस-आप गठबंधन ने पार्षदों की मौजूदगी में बैठक की. इस बैठक में शहर में 20 हजार लीटर पानी मुफ्त और फ्री पार्किंग के एजेंडे पर चर्चा हुई.

चंडीगढ़: आज (सोमवार, 11 मार्च) चंडीगढ़ नगर निगम की 333वीं हाउस बैठक बुलाई गई है. चंडीगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष और आम आदमी पार्टी के सह प्रभारी की मौजूदगी को लेकर सवाल उठाते हुए भाजपा के पार्षदों ने जमकर हंगामा किया. वहीं, आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के पार्षदों का कहना है कि जब भाजपा के अध्यक्ष यहां थे तो उन्हें यहां बैठना जायज बताया गया था. इस दौरान चंडीगढ़ के मेयर कुलदीप कुमार ने चंडीगढ़ भाजपा अध्यक्ष को सदन की बैठक में शामिल होने के लिए मंजूरी दी.

चंडीगढ़ नगर निगम की बैठक: चंडीगढ़ नगर निगम की हाउस बैठक से पहले रविवार (10 मार्च) देर शाम चंडीगढ़ में इंडिया एयरलाइंस द्वारा प्री म्युनिसिपल कॉरपोरेशन हाउस मीटिंग बुलाई गई, जिसकी अध्यक्षता चंडीगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष एच एस लक्की और चंडीगढ़ आम आदमी पार्टी के सह प्रभारी डॉ. सनी अहलूवालिया की अध्यक्षता में करवाई गई. इस दौरान इंडिया गठबंधन के तहत 19 पार्षदों ने मीटिंग में हिस्सा लिया. वहीं, 11 मार्च को चंडीगढ़ के एफ एंड सी सी कमेटी को लेकर भी सदस्यों को चुना जाएगा.

Chandigarh Municipal Corporation meeting controversy
आज चंडीगढ़ नगर निगम की बैठक

20 हजार लीटर पानी मुफ्त और फ्री पार्किंग का एजेंडा: मीटिंग के दौरान 20 हजार लीटर पानी मुफ्त और फ्री पार्किंग का एजेंडा लाया जाएगा. क्योंकि मेयर चुनाव होने से पहले इंडिया अलाइंस द्वारा चंडीगढ़ की जनता से कुछ बातें किए गए थे और उन वादों इंडिया अलाइंस द्वारा पूरा किया जा रहा है.

आचार संहिता लगने से पहले अहम बैठक: इस दौरान चंडीगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष एच एस लक्की ने बताया "जल्द ही शहर में आचार संहिता लगने वाली है. ऐसे में चंडीगढ़ के मेयर के पास शहर की जनता के लिए काम करने का समय कम है. यही वजह है कि इंडिया गठबंधन की आज मीटिंग में यह निर्णय लिया गया है कि सदन की बैठक में फ्री पार्किंग और 20,000 लीटर मुफ्त पानी का एजेंडा पास कराएंगे. इसके अलावा शहर से जुड़े विकास कार्यों के लिए भी एजेंडे रखे गए हैं." इस मीटिंग में सभी पार्षद समेत चंडीगढ़ के मेयर भी शामिल हुए.

नगर निगम बजट पर प्रशासन जताई नाराजगी: वहीं, पिछले दिनों नगर निगम में हुई बजट बैठक को लेकर भी चंडीगढ़ के प्रशासक बनवारी लाल पुरोहित ने नाराजगी जताई है. बनवारी लाल पुरोहित ने कहा जो हुआ नियमों के अनुसार नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि 4000 एम्प्लाइज की हाउसिंग स्कीम अभी क्लोज्ड नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि UT एम्प्लाइज की इस स्कीम बनाकर रहेंगे. इसके साथ ही बनवारी लाल पुरोहित ने शहर की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि शहर को कई स्तरों पर देशभर में सराहा गया है. एनर्जी एफिशिएंट में चंडीगढ़ को बेस्ट उट अचीवमेंट मिला है. कहीं, देश में स्कूली स्तर पर चंडीगढ़ पहले रैंक पर रहा है. इसके साथ ही क्राइम में शहर को बेस्ट क्रिमिनल ट्रेनिंग सिस्टम और दूसरे स्थान पर क्रिमिनल जस्टिस सिस्टम के तौर पर नवाजा गया है. शहर में हो रहे विकास को देखते हुए जहां 2020-21 में 5086 करोड़ का बजट पास हुआ था. वहीं, 2024-25 में बजट 6513 करोड़ पारित हुआ है.

नगर निगम की बजट बैठक को अवैध करने की मांग: वहीं, भाजपा पार्षदों ने नगर निगम के मेयर कुलदीप कुमार द्वारा 6-7 मार्च को बुलाई गई बजट बैठक की कार्रवाई को अवैध और सिरे से अर्थहीन और शून्य बताते हुए इस बैठक की तैयारी के लिए भोजन, नाश्ते, वीडियोग्राफी आदि पर किए गए लाखों रुपए के खर्चे को एमसी एक्ट की धारा 416 के तहत मेयर कुलदीप कुमार से वसूल किए जाने की मांग करते हुए शिकायत दी थी.

ये भी पढ़ें: पेरिस ओलंपिक से बाहर पहलवान बजरंग पूनिया और रवि दहिया, ट्रायल्स में बुरी तरह हारे

ये भी पढ़ें: जानिए क्या है चुनावी साल में सांसद बृजेंद्र सिंह के बीजेपी छोड़ कांग्रेस ज्वाइन करने के पीछे की कहानी?

Last Updated :Mar 11, 2024, 11:50 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.