ETV Bharat / state

सीबीएसई बोर्ड, 12वीं की परीक्षा में किसान की बेटी और 10वीं में शिव के पुजारी ने हासिल किए 99.2% अंक - CBSE Board Exam Result 2024

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 14, 2024, 8:28 AM IST

सीबीएसई बोर्ड ने 2024 का परीक्षा परिणाम सोमवार को जारी कर दिया गया. इसमें कई छात्र-छात्राओं ने बेहतर प्रदर्शन किया है.

प्रधानाचार्य ने मेधावियों का हौसला बढ़ाया.
प्रधानाचार्य ने मेधावियों का हौसला बढ़ाया. (Photo Credit; ETV Bharat)

मेधावियों ने बताई सफलता की कहानी. (VIDEO Credit; ETV Bharat)

बुलंदशहर : सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2024 का परिणाम सोमवार को जारी कर दिया गया. इसमें डीपीएस के बच्चों ने जिले का नाम रोशन किया है. 12वीं की छात्रा वंदना शर्मा, गरिमा शर्मा और 10वीं के छात्र हर्षित अग्रवाल ने 99.2% अंक प्राप्त किए हैं. स्कूल का परीक्षा परिणाम दोनों ही कक्षाओं में बेहतर रहा.

कक्षा 12वीं में कला वर्ग से गरिमा और वंदना शर्मा ने 99.2 % अंक प्राप्त किए हैं. विज्ञान वर्ग में मोहक गुप्ता 99 % और वंश गोयल ने 97.8 % अंक प्राप्त किए. वाणिज्य वर्ग से अभिनव अग्रवाल ने 98.8 % जबकि विदुषी गुप्ता ने 98.2 % अंक प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया है. कुल 257 में से 129 विद्यार्थियों ने 90% से अधिक अंक प्राप्त किए हैं.

डीपीएस का परीक्षा परिणाम बेहतर रहा है.
डीपीएस का परीक्षा परिणाम बेहतर रहा है. (Photo Credit; ETV Bharat)

248 विद्यार्थियों का प्रतिशत 75 % से अधिक रहा. 68 विद्यार्थियों ने विभिन्न विषयों में 100 में से 100 अंक प्राप्त कर अपनी प्रतिभा का का लोहा मनवाया. दिल्ली पब्लिक स्कूल के 10वीं के हर्षित अग्रवाल ने 99.2 % अंक लाकर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया है. प्रियांश भारद्वाज ने 98 % अंक लाकर दूसरा जबकि वैशाली गर्ग व वंश वर्मा ने 97.8 % अंक प्राप्त कर संयुक्त रूप से तीसरा स्थान प्राप्त किया है.

विद्यालय के प्रधानाचार्य डीएस यादव ने इस परीक्षा परिमाण का श्रेय विद्यार्थियों की मेहनत, उनके माता-पिता का सहयोग एवं शिक्षकों को दिया. उन्होंने मेधावी छात्र-छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की. कहा कि कठिन परिश्रम से किसी भी लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है.

छात्रा गरिमा ने बताया कि उन्हें पढ़ना-लिखना काफी अच्छा लगता है. वह सोशल मीडिया से दूर रहती हैं. फेसबुक, इंस्टाग्राम आदि का कभी प्रयोग नहीं किया. इस सफलता के पीछे गुरुजनों, माता-पिता का बड़ा योगदान है. भगवान ने भी आशीर्वाद दिया.

मेधावी छात्रा वंदना का कहना है कि उनके पिता किसान हैं. मां गृहिणी हैं. वह घर में रहकर ही सेल्फ स्टडी करती थी. गुरुजनों के द्वारा कक्षा में जो भी पढ़ाया जाता था उसको वह ठीक से अध्ययन करती थीं. वह आईएएस ऑफिसर बनना चाहती हैं.

कक्षा 10वीं में 99.2 % अंक लाने वाले हर्षित अग्रवाल ने बताया कि वह भगवान शिव के पुजारी हैं. नियमित पूजा के बाद ही वह अध्ययन के लिए बैठते थे. किताबों के अलावा कुछ पढ़ाई उन्होंने यूट्यूब के जरिए भी की, माता-पिता गुरुजनों और भगवान भोलेनाथ की बदौलत परीक्षा में यह सफलता मिल पाई.

यह भी पढ़ें : काशी के कोतवाल से अनुमति लेकर पुष्य नक्षत्र में आज नामांकन कराएंगे पीएम मोदी, 12 राज्यों के सीएम रहेंगे मौजूद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.