ETV Bharat / state

वॉटर पार्क में युवक की मौत का पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी नहीं खुला राज, विसरा किया गया संरक्षित - Death of youth in water park case

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Apr 8, 2024, 9:56 PM IST

cause of death not revealed in postmortem report in death of youth in water park case
cause of death not revealed in postmortem report in death of youth in water park case

Death of youth in water park case: नोएडा के वॉटर पार्क में युवक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत के मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी खुलासा नहीं हुआ. अब विसरा रिपोर्ट आने के बाद इसमें खुलासा हो पाएगा.

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के सेक्टर-38ए स्थित वॉटर पार्क में रविवार को दोस्तों संग गए दिल्ली के युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत की रहस्य अभी भी उलझा हुआ है. सोमवार को हुई पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट नहीं हुआ. इसके चलते मृतक का विसरा संरक्षित कर के रखा गया है, जिसे अब विधि विज्ञान प्रयोगशाला में जांच के लिए भेजा जाएगा. इसकी रिपोर्ट आने के बाद मौत का सही कारण पता चल पाएगा.

वहीं, दूसरी तरफ परिजनों ने वॉटर पार्क प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए थाने में शिकायत दर्ज कराई है. आरोप है कि प्रबंधन की लापरवाही से युवक की जान गई है. साथ ही यह भी आरोप है कि युवक को घंटों प्राथमिक उपचार नहीं मिला और जिस एंबुलेंस से युवक को भेजा गया, उसमें ऑक्सीजन सपोर्ट नहीं था. पुलिस ने कहा कि जल्द प्रबंधन से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

सोमवार को युवक का अंतिम संस्कार किया गया. दिल्ली के आदर्शनगर का 25 वर्षीय धनंजय माहेश्वरी रविवार दोपहर अपने दोस्तों अंशुल गुप्ता, राघव गुप्ता, सागर गुप्ता और पीयूष लांबा के साथ जीआईपी स्थित एंटरटेनमेंट सिटी वॉटर पार्क गया था. वहां धनंजय और उसके चार अन्य साथियों ने स्लाइडिंग की. स्लाइडिंग से नीचे आने के बाद उसे सांस लेने में परेशानी होने लगी.

इस पर वॉटर पार्क सुरक्षाकर्मियों ने वहां के उच्च अधिकारियों को यह सूचना दी. मामले की गंभीरता को देखते हुए जीआईपी माल प्रबंधन ने एंबुलेंस से उसको नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया. परिजनों का दावा है कि धनंजय के पैर और कमर पर चोट के निशान हैं. ऐसे में उसके साथ अनहोनी होने की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता है. पुलिस ने मृतक के दोस्तों से भी इस मामले को लेकर पूछताछ की है.

यह भी पढ़ें-नोएडा: जीआईपी मॉल के वॉटर पार्क में संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत

धनंजय अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था. बीटेक करने के बाद वह अपने पिता संजय माहेश्वरी के केबल नेटवर्क के कारोबार में हाथ बंटा रहा था. उसकी बहन मुस्कान प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही है. उसकी मौत के बाद परिवार सदमे में है. जानकारी के मुताबिक युवक को दिल से संबंधित बीमारी थी.

यह भी पढ़ें-नोएडा: स्कूटी की टक्कर से पैदल जा रही महिला की मौत, जांच में जुटी पुलिस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.