ETV Bharat / state

पलामू के कैश संकट: कई एटीएम हुए बंद, लोगों को नहीं मिल रहे नकद - cash crisis in Palamu

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Apr 9, 2024, 5:23 PM IST

Updated : Apr 9, 2024, 6:16 PM IST

cash crisis in Palamu
cash crisis in Palamu

Cash crisis in Palamu. पलामू में नोटबंदी के बाद एक बार फिर से कैश का संकट आ गया है. पूरे इलाके में एटीम भी बंद रह रहे हैं. कैश नहीं मिलने से लोग परेशान हैं.

जानकारी देते संवाददाता नीरज कुमार

पलामू: पिछले कुछ दिनों से पलामू में नोटबंदी के बाद जैसे हालात बनते दिख रहे हैं. लोगों के पास एक बार फिर से कैश का संकट हो गया है. कैश कम होने की वजह से मंगलवार को कई एटीएम बंद रहे. मिली जानकारी के अनुसार जिले में जितना कैश आना चाहिए उतना नहीं मिल पा रहा है.

मेदिनीनगर के एक राष्ट्रीयकृत बैंक के मुख्य शाखा में प्रतिदिन छह करोड़ की जरूरत होती है, लेकिन दो से तीन करोड़ ही उपलब्ध हो पा रहा है. पैंक करीब एक करोड़ की रकम ग्राहकों को उपलब्ध करवा रहे हैं. यही हाल बैंक के अधिकतर शाखाओं का है. एक राष्ट्रीयकृत बैंक के प्रबंधक ने नाम ना प्रकाशित करने की शर्त पर बताया कि जिले में कैश का संकट है. तय अनुपात के मात्र 20 प्रतिशत ही राशि उपलब्ध हो रही है.

बैंक के अधिकारी ने बताया कि यह संकट एक महीने से है, धीरे धीरे यह संकट गहराता जा रहा है. वहीं सुरेंद्र नाम के स्थानीय व्यक्ति ने बताया कि वे लगातार कई एटीएम गए, लेकिन उन्हें पैसा नहीं मिला. उन्होंने बताया कि छोटी-छोटी रकम और काम के लिए बैंक जाना आसान नहीं है. पलामू में 120 से अधिक एटीएम हैं, जिसमे से अकेले एक राष्ट्रीयकृत बैंक के 40 के करीब एटीएम हैं. 40 में मात्र दो से तीन एटीएम ही कार्य कर रहे हैं.

सरकारी और निजी क्षेत्र के अलग अलग कैश मैनेजमेंट होता है और सभी जगह कैश की की परेशानी हो रही है. लोगों का कहना है कि नवरात्र शुरू हो गई है और ईद भी आने वाला है. इसी बीच कैश का संकट है. नवरात्रि के बाद लगन भी शुरू हो जाएगा और तब भी कैश की समस्या रही तो परेशानी और बढ़ जाएगी.

ये भी पढ़ें:

ATM कार्ड का झंझट खत्म, UPI के जरिए निकालने के साथ अब जमा भी करें पैसे

लातेहार में कार से 22 लाख कैश बरामद, इनकम टैक्स विभाग को दी गई जानकारी

Last Updated :Apr 9, 2024, 6:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.