ETV Bharat / state

दलित युवती का अपहरण एवं दुष्कर्म का मामला दर्ज, पिता बोले- बेटी नहीं मिली तो आत्महत्या कर लूंगा - Ramgarh Religious Conversion

राजस्थान के अलवर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. समुदाय विशेष के युवक पर धर्म परिवर्तन करा निकाह करने का आरोप लगा है. वहीं, इस मामले में लड़की के परिजनों ने अपहरण एवं दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया है. पीड़ित पिता ने बेटी के नहीं मिलने पर आत्महत्या की चेतावनी दी है. यहां जानिए पूरा मामला...

Ramgarh Police Station
Ramgarh Police Station
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : April 16, 2024 at 4:20 PM IST

2 Min Read
Choose ETV Bharat
पुलिस ने क्या कहा, सुनिए...

अलवर. जिले के बगड तिराया थाना अंतर्गत एक 17 साल की दलित नाबालिग लड़की का समुदाय विशेष के युवक द्वारा अपहरण और धर्म परिवर्तन कराकर निकाह करने का मामला सामने आया. लड़की के परिजनों ने युवक पर नाबालिग बेटी का अपहरण कर धर्म परिवर्तन करा निकाह कर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने का आरोप लगाया है. पुलिस ने दी गई रिपोर्ट के आधार पर अपहरण, पॉक्सो एवं दुष्कर्म की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है.

नाबालिग बेटी के पिता ने थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराया कि 13 अप्रैल को उनकी बेटी बड़ौदामेव बाजार में पाजेब ठीक करवाने कुछ नकदी लेकर गई थी, लेकिन देर शाम तक भी घर नहीं पहुंची. जिसके बाद काफी इधर-उधर उसका तलाश किया, लेकिन बेटी का कोई पता नहीं लगा. बाद में हमें पता चला कि एक युवक बेटी का अपहरण कर ले गया. इसकी शिकायत जब युवक के परिजनों को दी तो उसके पिता ने बताया कि उसके बेटे ने उससे निकाह कर लिया और उसका धर्म परिवर्तन भी करवा दिया है. अब वह उसकी पत्नी है.

पढ़ें : नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी पैरोल से फरार, जेल प्रशासन ने थाने में दर्ज कराया मामला - Convicted Prisoner Absconds

15 अप्रैल को दी गई रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने अपहरण, पॉक्सो एवं बलात्कार व एसटी-एससी एक्ट की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. मामले की जांच डीएसपी ओमप्रकाश बिश्नोई को दी गई है. मंगलवार को पीड़ित परिवार के साथ दलित समाज के लोग इकट्ठा होकर न्याय की गुहार लगाने के लिए रामगढ़ डीएसपी के समक्ष पेश हुए. डीएसपी ने आश्वासन दिया कि दो दिन तक चुनाव को लेकर कार्यक्रम है. उसके बाद आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा. पीड़ित परिवार को न्याय दिलाया जाएगा. वहीं, नाबालिग बेटी के पिता ने कहा की यदि उनकी बेटी नहीं मिली और पुलिस-प्रशासन द्वारा न्याय नहीं मिला तो वे आत्महत्या कर लेंगे.