ETV Bharat / state

नोएडा: 25 करोड़ रुपए के शेयर की हेराफेरी मामले में चार पर मुकदमा दर्ज - Noida Fraud Case

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Apr 30, 2024, 10:30 PM IST

शेयर की हेराफेरी मामले में चार पर मुकदमा दर्ज
शेयर की हेराफेरी मामले में चार पर मुकदमा दर्ज

Noida Fraud Case: नोएडा में 25 करोड़ रुपए धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों के खिलाफ मंगलवार को नामजद मुकदमा दर्ज किया है.

नई दिल्ली/नोएडा: 25 करोड़ रुपए हेराफेरी मामले में न्यायालय के आदेश पर थाना सेक्टर-20 ने चार आरोपियों के खिलाफ मंगलवार को मुकदमा दर्ज किया है. धोखाधड़ी का आरोप पीड़ित ने अपने भाई सहित अन्य लोगों पर लगाया है. पुलिस इस मामले में आरोपियों से पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई करने की बात कह रही है.

दिल्ली के डिफेंस सर्विस एनक्लेव निवासी ललित कुमार श्रीवास्तव ने जिला सत्र न्यायालय सूरजपुर में दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि उन्होंने अपने बड़े भाई जेके श्रीवास्तव के साथ मिलकर 1996 में वीकन मीडिया एंड टेलीविजन लिमिटेड कंपनी बनाई थी. इसके बाद वीकन ट्रेडिंग कंपनी लिमिटेड भी बनाई गई. दोनों कंपनियों में ललित कुमार श्रीवास्तव व उनकी पत्नी के पास 61 फीसदी से अधिक का शेयर था. इसकी कीमत करीब 25 करोड़ रुपए है.

आरोप है कि जेके श्रीवास्तव सहित अन्य लोगों ने पहले से ही धोखाधड़ी कर शेयर में हेराफेरी करने की योजना बनाई थी. आरोपियों ने ललित कुमार और उनकी पत्नी के फर्जी हस्ताक्षर करने के साथ ही कई अन्य तरीके का फर्जीवाड़ा करते हुए शेयर में हेरफेर कर दिया. पीड़ित को कंपनी के शेयर में आरोपियों द्वारा हेरफेर करने की जानकारी हुई तो उसने विरोध जताया. इस पर आरोपियों ने पीड़ित को गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी.

न्यायालय के आदेश पर मुकदमा दर्ज: ललित कुमार ने इस मामले की शिकायत स्थानीय पुलिस से की थी, पर कोई सुनवाई नहीं हुई. ऐसे में पीड़ित ने न्यायालय का दरवाजा खटखटाया. अब न्यायालय के आदेश पर थाना सेक्टर-20 पुलिस ने जेके श्रीवास्तव, महेंद्र कुमार दुब्लिश, सीमा श्रीवास्तव और पंकज श्रीवास्तव के खिलाफ धोखाधड़ी सहित कुल सात धाराओं में नामजद रिपोर्ट दर्ज की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.