ETV Bharat / state

बांसवाड़ा में टायर फटने से कार पलटी, बूंदी की 2 महिलाओं की मौत, 8 घायल - Road Accident in Banswara

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 26, 2024, 7:05 AM IST

बांसवाड़ा में टायर फटने से एक कार पलटकर गड्डे में जा गिरी. इस हादसे में बूंदी के बोहरा परिवार की दो महिलाओं की मौत हो गई. वहीं इस हादसे में आठ लोग गंभीर घायल हो गए, जिनका सागवाड़ा और अहमदाबाद में इलाज जारी है.

Road Accident in Banswara
टायर फटने से कार पलटी (फोटो : ईटीवी भारत)

बांसवाड़ा. जिले के बोरी गांव के पास शनिवार शाम करीब साढ़े चार बजे बूंदी की एक कार पलटने से बोहरा परिवार की दो महिलाओं की मौत हो गई, जबकि 8 लोग घायल हो गए. इनमें से दो को अहमदाबाद रेफर किया गया है और पांच का प्राथमिक उपचार के बाद सागवाड़ा के निजी चिकित्सालय में इलाज किया जा रहा है. सभी बूंदी से गलियाकोट जियारत के लिए जा रहे थे.

स्थानीय चौकी प्रभारी एएसआई जयपाल सिंह ने बताया कि कार का टायर फटने से बोरी गांव के पास कार गड्डे में गिर गई. इससे कार में सवार सभी दस लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें परतापुर सीएचसी लाया गया. यहां चिकित्सक ने रशीदा पत्नी हकीमुद्दीन को मृत घोषित कर दिया. इसके बाद शरीफा पुत्री हकीमुद्दीन और ताहेर पुत्र हकीमुद्दीन को रेफर किया गया. सागवाड़ा के निजी चिकित्सालय में शरीफा की भी मौत हो गई. इधर, शेष घायलों हकीमुद्दीन पुत्र फजल, अरवा पत्नी होजेफा, तस्नीम पत्नी कुसे, खतीजा पत्नी होजेफा, होज़ेफा पुत्र हकीमुद्दीन, हातिम पुत्र होजेफ़ा और बतुल कूसे को यहां से प्राथमिक उपचार के बाद स्थानीय चिकित्सालय सागवाड़ा से निजी अस्पताल ले जाया गया.

इसे भी पढ़ें- ट्रक ने बाइक सवार चाचा और भतीजे को रौंदा, क्षत-विक्षत हो गए शव - Kota Road Accident

इधर, दुर्घटना की जानकारी मिलने पर स्थानीय बोहरा समाज के लोग चिकित्सालय में पहुंचकर मदद में जुट गए. गढ़ी पुलिस डिप्टी सुदर्शन पालीवाल और सीआई विक्रम सिंह ने भी दुर्घटना में घायल लोगों से जानकारी ली. एएसआई जयपाल सिंह ने बताया कि संबंधित पीड़ित परिवार ने किसी भी कार्रवाई से इंकार कर दिया है. इस पर मृतकों का शव सौंप दिया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.