ETV Bharat / state

पेड़ में टकराने के बाद आग का गोला बनी कार, ड्राइवर ने कूदकर बचाई जान - Fire In Car

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 6, 2024, 1:45 PM IST

मोतिहारी में कार में लगी आग
मोतिहारी में कार में लगी आग (ETV Bharat)

Car Caught Fire In Motihari: मोतिहारी में एक कार की पेड़ से टक्कर हो गई, जिसके बाद कार आग के गोले में तब्दील हो गई. कार चालक ने किसी तरह कार से बाहर निकलकर अपनी जान बचाई लेकिन वो इस घटना में बुरी तरह जख्मी हो गया है. आगे पढ़ें पूरी खबर.

टक्कर के बाद धू-धूकर जली कार (ETV Bharat)

मोतिहारी: बिहार के मोतिहारी में एक कार में आग लगने की घटना सामने आई है. मामला कल्याणपुर थाना क्षेत्र का है. जहां एक कार की पेड़ से टक्कर होने के बाद वो आग के गोले में बदल गई. कार चालक किसी तरह कार से बाहर निकलने में सफल रहा, वो इस घटना जख्मी भी हो गया है. स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची, जिसके बाद फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों ने आग पर काबू पाया. वहीं जख्मी कार चालक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना कल्याणपुर-राजपुर रोड में स्थित अवध इंटरप्राइजेज पेट्रोल पंप के पास की है.

कार बनी आग का गोला
कार बनी आग का गोला (ETV Bharat)

पेड़ से टक्कर के बाद बनी आग का गोला: जानकारी के अनुसार केसरिया थाना क्षेत्र के दरमाहा पंचायत में स्थित भुसौलवा गांव के रहने वाले राहुल सिंह कल्याणपुर से अपने घर लौट रहे थे. कार राहुल सिंह खुद ड्राइव कर रहे थे और वो उस समय अकेले ही थे. इसी दौरान कल्याणपुर राजपुर रोड में कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई. पेड़ से टक्कर होने के बाद कार में आग लग गई, जिसके बाद राहुल सिंह ने कार कूदकर अपनी जान बचाई.

कार चालक हुआ जख्मी
कार चालक हुआ जख्मी (ETV Bharat)

आग बुझाने में जुटी फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां: कार में लगी आग तेज होती जा रही थी, स्थानीय लोग दौड़कर आए और पुलिस के अलावा फायर ब्रिगेड को घटना की जानकरी दी. फायर ब्रिगेड की टीम के साथ पुलिस भी मौके पर पहुंची. आग इतनी भीषण थी की फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों को बुलाना पड़ा. फायर ब्रिगेड की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

कार चालक का चल रहा है इलाज: वहीं जख्मी कार चालक राहुल सिंह को ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. कल्याणपुर थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने बताया कि "घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस टीम फायर ब्रिगेड के साथ मौके पर पहुंची थी, घटना में जख्मी कार चालक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है और मामले की जांच की जा रही है."

पढ़ें-मोतिहारी में आग लगने से 3 बच्चों की झुलसकर मौत, 50 से ज्यादा घर जलकर स्वाहा - EAST CHAMPARAN FIRE

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.