ETV Bharat / state

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने 'इंडिया गठबंधन' को बताया डूबता जहाज, उत्तराखंड में बड़ी जीत का दिया दावा - lok sabha election 2024

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Apr 12, 2024, 7:08 PM IST

Updated : Apr 12, 2024, 8:40 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

lok sabha election 2024, Ganesh Joshi on India alliance मसूरी में आज कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने प्रेस वार्ता कर कांग्रेस और 'इंडिया गठबंधन' को डूबता हुआ जहाज करार दिया है. साथ ही उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीटों पर जीत मिलने का दावा किया है.

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने 'इंडिया गठबंधन' को बताया डूबता जहाज

मसूरी: कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कांग्रेस और 'इंडिया गठबंधन' पर हमला बोला है. गणेश जोशी ने कांग्रेस और 'इंडिया गठबंधन' डूबता हुआ जहाज बताया है. गणेश जोशी ने कहा आज सभी लोग डूबते हुए जहाज से उतरना चाहते हैं. उन्होंने कहा लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी अबकी बार 400 पर के लक्ष्य को पूरा करेगी. इस बार टिहरी लोकसभा सीट से ऐतिहासिक जीत दर्ज करेगी.

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि पूरे देश में भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में माहौल है और इस बार भारतीय जनता पार्टी और उसके सहयोगी दल 400 से अधिक सीट जीतेंगे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनेंगे. उन्होंने कहा कि ऋषिकेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विशाल जनसभा में जो जनता का समर्थन मिला है, उससे साफ है कि उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीट भारतीय जनता पार्टी जीतने जा रही है.

गणेश जोशी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन से सभी प्रदेश और देशवासियों के भीतर ऊर्जा भरने का काम किया है. आज 'इंडिया गठबंधन' के नाम पर एकत्रित होकर मोदी की जीत के कारवां को रोकने के लिए वो लोग खड़े हुए हैं, जिनकी आपस की विचारधारा एक नहीं है. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने राम के नाम पर देश को जोड़ने का काम किया है. 500 साल की तपस्या के बाद श्री राम अपने स्थान पर विराजे हैं.

गणेश जोशी ने कहा कि कांग्रेस और इंडिया गठबंधन के लोग चुनाव में कहीं भी दिखाई नहीं दे रहे हैं. टिहरी संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी काफी बुजुर्ग हैं.जिससे उनके आराम करने का समय था, लेकिन कांग्रेस को कोई भी प्रत्याशी नहीं मिला. जिससे उन्होंने एक बुजुर्ग पर दाव खेला है. उन्होंने कहा कि टिहरी संसदीय क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी माला राजलक्ष्मी शाह 5 लाख के अंतर से जीत दर्ज करने जा रही है.

ये भी पढ़ें-

Last Updated :Apr 12, 2024, 8:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.