ETV Bharat / state

राम भक्तों के लिए चंडीगढ़ से अयोध्या के लिए शुरू हो रही बस सेवा, जानिए किराया और समय

author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 30, 2024, 10:50 PM IST

Chandigarh to Ayodhya Bus Service
Chandigarh to Ayodhya Bus Service

Chandigarh to Ayodhya Bus Service: राजधानी चंडीगढ़ के राम भक्तों के लिए अच्छी खबर है. खासकर उनके लिए जो अयोध्या की यात्रा करना चाहते हैं. अब चंडीगढ़ से अयोध्या के लिए रोजाना बस चलेगी.

चंडीगढ़: हरियाणा की राजधानी और सिटी ब्यूटीफुल के नाम से मशहूर चंडीगढ़ अब बस सेवा के जरिए सीधे अयोध्या से जुड़ेगा. यानि राम भक्तों के लिए चंडीगढ़ से अयोध्या के लिए बस सेवा शुरू होगी. चंडीगढ़ ट्रांसपोर्ट अंडरटेकिंग (CTU) सीटीयू की बस रोजाना अयोध्या धाम जाएगी. इस बस सेवा का किराया भी बेहद किफायती रखा गया है.

बसंत पंचमी से पहले होगी शुरुआत- चंडीगढ़ प्रशासन ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के बाद भक्तों की धार्मक आस्था को देखते हुए ये बस सेवा अयोध्या के लिए भी शुरू करने का फैसला किया है. अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा हो चुकी है. ऐसे में चंडीगढ़ प्रशासन की ओर से सीटीयू ने चंडीगढ़ से अयोध्या तक बस सर्विस शुरू करने का जा रहा है, जिससे यहां के भक्त सीधे अयोध्या जाकर भगवान राम के दर्शन कर सकें. चंडीगढ़ के प्रशासक बनवारी लाल पुरोहित बसंत पंचमी से पहले बस सेवा को हरी झंडी दिखायेंगे.

chandigarh to ayodhya bus service
चंडीगढ़ से अयोध्या बस सेवा.

चंडीगढ़ से अयोध्या का बस किराया- सीटीयू के मुताबिक 19 घंटे के लंबे सफर के लिए लोगों को कई तरह की सुविधा भी उपलब्ध करवाई जाएगी ताकि उनका सफर आसान हो सके. साथ ही सीटीयू ने चंडीगढ़ से अयोध्या के लिए बस किराया भी किफायती रखा है. मुसाफिर 1706 रुपए में चंडीगढ़ से अयोध्या तक का ये सफर कर सकेंगे. जरूरत के हिसाब से इस सर्विस को और भी बढ़ाया जा सकता है.

चंडीगढ़ से बस निकलने का समय: चंडीगढ़ के आईएसबीटी सेक्टर 17 बस अड्डे से 1.30 बजे अयोध्या के लिए बस रवाना होगी. 19 घंटे के सफर के बाद ये बस अगले दिन सुबह 8.30 बजे अयोध्या पहुंचेगी. अयोध्या से वापसी का समय शाम 4.30 बजे होगा जो अगले दिन 11.05 बजे चंडीगढ़ के सेक्टर 17 बस अड्डे पर पहुंचेगी.

चंडीगढ़ प्रशासन की ओर से बसंत पंचमी से पहले सीटीयू की चंडीगढ़ से अयोध्या की ये बस सर्विस शुरू हो जायेगी. बता दें की चंडीगढ़वासियों को पहले भी चंडीगढ़ ट्रांसपोर्ट अंडरटेकिंग धार्मिक स्थलों के दर्शन करवाने के लिए बस सेवा दे रहा था. जिसके तहत राजस्थान समेत कई राज्यों के प्रमुख धार्मिक और पर्यटन स्थलों की सैर कराई जाती थी.

ये भी पढ़ें- CTU की बसों में 'मुफ्त सफर सुविधा' के लिए पुलिसकर्मियों को देनी होगी ज्यादा रकम, अब सेलरी से कटेंगे इतने पैसे

ये भी पढ़ें- CTU की बसों में दिव्यांग और एड्स पीड़ित कर सकेंगे मुफ्त सफर, प्रशासन ने जारी किया आदेश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.