ETV Bharat / state

जयपुर में निर्माणाधीन बिल्डिंग गिरी, 6 मजदूर घायल - Building collapsed in Jaipur

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 19, 2024, 8:17 PM IST

जयपुर के आमेर में एक निर्माणाधीन मकान गिरने से 6 मजदूर घायल हो गए. हादसे के वक्त मौजूद लोगों की तत्परता से तुरंत घायलों का रेस्क्यू किया गया और जेसीबी की मदद से मलबा हटाकर सर्च ऑपरेशन चलाया गया. घायल मजदूरों को सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Building collapsed in Jaipur
Building collapsed in Jaipur

जयपुर. राजधानी के आमेर में नाई की थड़ी स्थित रॉयल कॉलोनी में शुक्रवार को निर्माणाधीन मकान धराशाई हो गया. दो मंजिला भवन के गिरने से करीब 6 मजदूर घायल हो गए. मामले की सूचना मिलते ही जयसिंहपुरा खोर थाना पुलिस और जनप्रतिनिधि मौके पर पहुंचे. थाना अधिकारी राजेश कुमार मीणा ने बताया कि घायल मजदूरों को सवाई मानसिंह अस्पताल पहुंचाया गया है. वहीं, लोगों के दबे होने की आशंका होने पर जेसीबी मशीन बुलाकर मलबे को हटवा कर सर्च ऑपरेशन चलाया गया.

थाना अधिकारी ने बताया कि निर्माणाधीन मकान में करीब 6 मजदूर काम कर रहे थे. इस दौरान अचानक के बिल्डिंग गिर गई. मजदूर नीचे ही काम कर रहे थे, इसलिए मजदूर तुरंत बाहर निकल गए. हालांकि, मजदूरो को हल्की चोटे आई हैं, गनीमत रही कि जनहानि नहीं हुई.

भाजपा नेता अविनाश सैनी ने बताया कि इलाके में काफी संख्या में अवैध निर्माण चल रहे हैं. निर्माणकर्ता घटिया निर्माण सामग्री उपयोग में ले रहे हैं, जिसकी वजह से आज निर्माणधीन दो मंजिला बिल्डिंग धराशाई हो गई. अचानक बिल्डिंग गिरने से हड़कंप मच गया. मजदूरों की चीख-पुकार सुनकर लोग दौड़कर पहुंचे. पुलिस को भी सूचना दी गई. हादसे में करीब आधा दर्जन मजदूर दबकर घायल हुए हैं. जेसीबी मशीन की सहायता से घायलों को निकालकर सवाई मानसिंह अस्पताल पहुंचाया गया. जयसिंहपुरा खोर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची. मलबे के नीचे और लोगों के फंसे होने की आशंका को देखते हुए सर्च ऑपरेशन चलाया गया.

इसे भी पढ़े-बांके बिहारी मंदिर के पास पुराने मकान का छज्जा गिरा, मलबे में दबकर 5 श्रद्धालुओं की मौत, कई घायल

अवैध निर्माण के खिलाफ शिकायत : अविनाश सैनी के मुताबिक लोग बिना जेडीए और नगर निगम की अनुमति के ही निर्माण कार्य कर रहे हैं, जिसमें सुरक्षा मापदंडों का भी ध्यान नहीं रखा जा रहा है. ऐसे में हादसा होने की आशंका बनी रहती है. अवैध रूप से कॉलोनियां बसाई जा रही हैं. बिना अनुमति मकान बनाकर बेचे जा रहे हैं. अवैध निर्माण लोगों की जान पर आफत बन रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस तरह के अवैध निर्माण के खिलाफ जेडीए और नगर निगम प्रशासन को अवगत करवाया जाएगा, ताकि इस तरह से हादसों की पुनरावृत्ति नहीं हो सके. इकोलॉजिकल जोन में अवैध रूप से बसाई जा रही कॉलोनी को लेकर जनता में भी आक्रोश है. इन सभी समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.