ETV Bharat / state

बीएसएफ आईजी ने अंतर्राष्ट्रीय भारत-पाक सीमा की सुरक्षा व्यवस्थाओं का लिया जायजा

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 17, 2024, 1:35 PM IST

सीमा की सुरक्षा व्यवस्थाओं का लिया जायजा
सीमा की सुरक्षा व्यवस्थाओं का लिया जायजा

सीमा सुरक्षा बल सीमांत मुख्यालय जोधपुर राजस्थान के नवनियुक्त महानिरीक्षक मकरंद देउस्कर पदभार ग्रहण करने के बाद पहली बार जैसलमेर के दौरे पर रहे. उन्होंने जैसलमेर से लगती भारत-पाक अंतर्राष्ट्रीय सीमा का दौरा कर सीमा सुरक्षा का जायजा लिया.

अंतर्राष्ट्रीय भारत-पाक सीमा का जायजा

जैसलमेर. सीमा सुरक्षा बल सीमांत मुख्यालय जोधपुर राजस्थान के नवनियुक्त महानिरीक्षक मकरंद देउस्कर ने जैसलमेर से लगती भारत-पाक अंतर्राष्ट्रीय सीमा का दौरा कर सीमा सुरक्षा का जायजा लिया. देउस्कर के सबसे पहले सेक्टर मुख्यालय बीएसएफ जैसलमेर उत्तर एवं दक्षिण पहुंचने पर सेक्टर नार्थ के DIG योगेंद्र राठौड़ व सेक्टर साउथ के DIG विक्रम कुँवर सहित अन्य अधिकारियों ने उनकी अगवानी की. उसके बाद आईजी द्वारा अंतर्राष्ट्रीय भारत पाक सीमा का दौरा कर अंतर्राष्ट्रीय सीमा की सुरक्षा एवं ऑपरेशनल संबंधी जानकारी ली गई.

बीएसएफ के महानिरीक्षक मकरंद देउस्कर ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पर BSF की सीमा चौकी और BOP का दौरा किया. इस दौरान सीमा पर तमाम विषम कठोर परिस्थितियों में अपने कर्तव्य का पालन कर रहे सीमा प्रहरियों का हौसला अफजाई करते हुए कहा कि सीमा सुरक्षा बल देश की प्रथम रक्षा पंक्ति है जो सीमा पर पड़ोसी देश के हर खतरे का सर्वप्रथम सामना करता है. साथ ही उन्होंने सीमा पर निगरानी के लिए अत्याधुनिक तकनीक का इस्तेमाल करने पर विशेष जोर दिया. इस दौरान BSF के कमाण्डेन्ट लोकेश कुमार, कमांडेंट संजय शर्मा, कमांडेंट रणवीर सिंह सहित अन्यअधिकारी व बीएसएफ के जवान उपस्थित रहे. वहीं आने वाली गर्मियों से पहले हो माकूल इंतजाम को लेकर यह दौरा महत्वपूर्ण माना जा रहा है.

पढ़ें: लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटी पुलिस, दौसा पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च

सुरक्षा व्यवस्थाओं का लिया जायजा : वहीं, मीडिया से बातचीत करते हुए जोधपुर फ्रंटियर बीएसएफ महानिरीक्षक मकरंद देउस्कर ने बताया कि बीएसएफ किसी भी चुनौती से निपटने के लिए तैयार है. उन्होंने कहा कि जवानों की ट्रेनिंग, अधिकारियों की लीडरशिप अच्छी तरह की है. उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास है कि किसी भी चुनौती व अपेक्षित समस्या से जूझने व लड़ने के लिए फर्स्ट लाइन ऑफ़ डिफेंस पूरी तरीके से तैयार है. उन्होंने कहा कि ऑपरेशनली इंपॉर्टेंट पॉइंट रहते हैं उन्हें विजिट किया गया है आने वाले गर्मी के मौसम को देखते हुए तापमान में बढ़ोतरी के चलते सबसे बड़ी चुनौती बीएसएफ के अधिकारियों व जवानों को रहती है. उस चुनौतियों से किस प्रकार निपटा जाएगा किस प्रकार की तैयारी है उस संबंध में अधिकारियों से ब्रीफिंग ली गई. उन्होंने कहा कि मुझे संतोष है कि हमारी तैयारी माकूल है और आने वाली गर्मियां अच्छे तरीके से कट जाएंगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.