ETV Bharat / state

बिहार की इस टीचर को सलाम! स्नेहा को मिली पहली सैलरी तो 120 बच्चों के बीच बांटा स्कूल बैग - BPSC Teacher Sneha Sharma

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 12, 2024, 8:43 PM IST

Updated : Apr 15, 2024, 3:00 PM IST

BPSC शिक्षिका स्नेहा ने बांटी पाठ्य सामग्री
BPSC शिक्षिका स्नेहा ने बांटी पाठ्य सामग्री

जिंदगी में नौकरी की पहली सैलरी मिलने की खुशी अलग ही होती है. कुछ लोग पहली सैलरी से पार्टीज करते हैं तो कई लोग इससे अच्छा काम करते हैं. BPSC शिक्षिका स्नेहा ने एक अच्छा उदाहरण देकर खुद का और अपने परिवार का मान बढ़ाया. पढ़ें पूरी खबर.

BPSC शिक्षिका स्नेहा ने बांटी पाठ्य सामग्री

बेगूसरायः बिहार के बेगूसराय की बीपीएससी शिक्षिका ने अपनी पहली सैलरी से झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले बच्चों के बीच पाठ्य सामग्री का वितरण किया. बच्चों को बैग, कलम, कॉपी, वाटर बोतल आदि का वितरण किया गया. स्नेहा की इस कोशिश की आज हर तरफ लोग तारीफ कर रहें है.

पहली कमाई बच्चों में बांटीः बताते चलें कि श्रीकृष्ण नगर निवासी राजेश कुमार की बेटी स्नेहा शर्मा ने बीपीएससी परीक्षा में सफलता हासिल कर शिक्षिका बनीं. स्नेहा शर्मा राधा देवी कन्या मध्य विद्यालय नावकोठी में नियुक्त हुई है. शिक्षिका बनने के बाद स्नेहा शर्मा ने अपने जीवन की पहली कमाई को इधर-उधर खर्च खर्च करने के बदले पहले महीने की कमाई को बच्चों की पाठशाला के बच्चों के बीच कलम कॉपी, स्कूल बैग, वाटर बोतल आदी का वितरण कर किया.

BPSC शिक्षिका स्नेहा ने बांटी पाठ्य सामग्री
BPSC शिक्षिका स्नेहा ने बांटी पाठ्य सामग्री

"ये मेरा सौभाग्य है कि मुझे इन जरूरतमंद के बीच कुछ करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ. अपने लिए तो सब जीते हैं लेकिन अपने आमदनी का कुछ हिस्सा जरूरतमंद बच्चों के बीच बांटकर मैं बहुत खुश हूं." -स्नेहा, शिक्षिका

झुग्गी झोपड़ी के बच्चों को पढ़ाती है संस्थाः बताते चलें कि बच्चों की पाठशाला के संचालक झुग्गी झोपड़ी के बच्चों को पढ़ाने का काम करते हैं. यह संस्था माया कौशल्या फाउंडेशन द्वारा जनसहयोग से पिछले 5 मई 2019 से संचालित है. संध्या के समय 90 मिनट बच्चों को पढाया जाता है और सुबह में 90 मिनट ताइक्वांडो की ट्रेनिंग दी जाती है. इस पाठशाला में लोहिया नगर ओवरब्रिज के नीचे रहने वाले झुग्गी झोपड़ी के सैकड़ों बच्चों को पढ़ाने का काम किया जाता है.

बच्चों में खुशी का माहौलः पाठ्य सामग्री मिलने से बच्चों में खुशी दिखने को मिली. इस संबन्ध में पाठशाला के संचालक रौशन कुमार ने कहा कि स्वेच्छा से किया गया दान पाठशाला परिवार को उत्साहित करता है. स्नेहा शर्मा जैसे लोगों की वजह से ही बच्चों की पाठशाला का संचालन अब तक हो रहा है. ऐसे मददगार मिलते रहे तो सामाजिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा. इस पर मौके पर विक्की भाटिया, मृत्युंजय कुमार आदि मौजुद थे.

यह भी पढ़ेंः सब्जी बेचने वाले का बेटा प्रिंस बना साइंस में थर्ड टॉपर, कहा- 'BPSC क्रैक करना है लक्ष्य' - third topper in science

Last Updated :Apr 15, 2024, 3:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.