ETV Bharat / state

फिर दबोचे गए फर्जी बीपीएससी टीचर, बायोमेट्रिक जांच में हुआ खुलासा, ज्वाइनिंग की जगह मिली जेल

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 9, 2024, 9:58 PM IST

BPSC Fake Teacher: बीपीएससी शिक्षक फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ हैं. बीपीएससी शिक्षक नियुक्ति में कई मुन्ना भाई गिरफ्तार हुए हैं. ताजा मामला कटिहार का है. जहां शिक्षक नियुक्ति से पहले बायोमेट्रिक जांच में फर्जी शिक्षक पकड़ा गया है. आरोपी को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है. पढ़ें पूरी खबर.

कटिहार में BPSC फर्जी शिक्षक
कटिहार में BPSC फर्जी शिक्षक

कटिहार: बिहार इन दिनों खूब चर्चा में है. हाल ही में प्रदेश में एनडीए की सरकार बनी है. BPSC शिक्षक भर्ती की देशभर में चर्चा हुई. इसमें बिहार के अलावा कई ने राज्यों के लोगों को भी नौकरी मिली. तमाम अभ्यार्थियों की ट्रेनिंग भी पूरी हो चुकी है और अब उन्हें ज्वाइन कराया जा रहा है. जहां शिक्षक नियुक्ति से पहले बायोमेट्रिक जांच में फर्जी शिक्षक पकड़ा गया है. वहीं आरोपी को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है.

कटिहार में BPSC फर्जी शिक्षक: BPSC शिक्षक बहाली TRE-2 की परीक्षा का अंतिम चरण मिरचाईबाड़ी कटिहार के शिक्षा विभाग में चल रहा था. सभी सफल अभ्यर्थियों का चेहरा मिलान और अंगूठा मिलान विभाग के द्वारा किया जा रहा था, जहां मधुबनी जिला के सुग्गापट्टी गांव से एक फर्जी शिक्षक ओंकार नाथ भिंडवार पहुंचे. जहां जांच अंगूठा मिला ना ही चेहरा. थम्ब इम्प्रेशन मिसमैच होते ही पोल खुलने के डर से आरोपी ओंकारनाथ भागने लगा. लोगों ने आरोपी को खदेड़कर दबोच लिया.

शिक्षा विभाग एलर्ट:पकड़े जाने के बाद फर्जी शिक्षक ओंकारनाथ नाथ भिंडवार ने चौकाने वाला खुलासा किया है. उन्होंने कहा कि "शिक्षक नियुक्ति फॉर्म भरने के बाद बाहर रोजगार के सिलसिले में चला गया था. लिखित परीक्षा में किसी और के बैठने का इंतजाम उसके पिता ने किया था. वह केवल आज थम्ब इम्प्रेशन देने पहुंचा था." फर्जी गुरुजी पकड़े जाने के बाद वारदात के राजफाश के बाद शिक्षा विभाग एलर्ट मोड में आ गया है.

"शिक्षक बहाली TRE-2 की परीक्षा का अंतिम चरण मिरचाईबाड़ी कटिहार के शिक्षा विभाग में चल रहा था. चेहरा मिलान और अंगूठा मिलान के दौरान एक फर्जी शिक्षक पकड़ाया है. नियमानुकूल कार्रवाई की जाएगी."-सुभाष कुमार सिंह, मजिस्ट्रेट सह उत्पाद अधीक्षक

ये भी पढ़ें

शिक्षक नियुक्ति में फर्जीवाड़ा उजागर, गिरफ्तार BPSC फर्जी टीचर ने उगले कई राज

बायोमेट्रिक सत्यापन में पकड़ाया फर्जी BPSC शिक्षक, मास्टरमाइंड के पास से 3 लाख कैश बरामद

मुजफ्फरपुर में फर्जी शिक्षकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई, 4 बर्खास्त, 5 का पेंशन रोका

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.