ETV Bharat / state

भाजपा का आप पर बड़ा आरोप, कहा- विपक्ष के प्रस्ताव को सदन में नहीं रखा जाता

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Feb 26, 2024, 5:17 PM IST

े

BJPs allegation on AAP: दिल्ली नगर निगम की बैठक स्थगित होने पर भाजपा पार्षद संदीप कपूर ने सत्ता पक्ष पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उनका कहना है कि विपक्ष के प्रस्ताव को सदन में नहीं रखा जाता है. जिससे जनता की आवाज सदन में रखने का कोई विकल्प नहीं रह जाता है."

विपक्ष के प्रस्ताव को सदन में नहीं रखा जाता-संदीप कपूर

नई दिल्ली: दिल्ली नगर निगम की सोमवार को हुई बैठक में विपक्षी भाजपा पार्षदों ने हंगामा शुरू कर दिया. इसके बाद बैठक स्थगित कर दी गई. इसे लेकर भाजपा पार्षद संदीप कपूर ने कहा, "सदन को चलाना सत्ता पक्ष का काम है. हाउस को चलाने में सत्ता पक्ष लगातार विफल हो रहा है. विपक्ष के साथ प्रस्ताव पर चर्चा नहीं की जाती है. विपक्ष के प्रस्ताव को हाउस में नहीं रखा जाता है. जिसके बाद जनता की आवाज को सदन में रखना यही एक विकल्प रह जाता है."

संदीप कपूर ने कहा, "आज भी विपक्ष की प्रस्ताव को नहीं रखा गया. प्रत्येक वर्ष हाउस टैक्स में छुट की स्कीम लाई जाती रही है. इसके तहत इंटरेस्ट और पेनाल्टी में छूट दी जाती थी. लेकिन इस बार छूट नहीं दी गई." उन्होंने कहा, "आवारा पशु के हमले से एक व्यक्ती की दर्दनाक मौत हो गई, इसके लिए दिल्ली नगर निगम जिम्मेदार है. बीते 1 सालों से दिल्ली नगर निगम ने आवारा पशुओं के रोकथाम के लिए कोई काम नहीं किया है."

कपूर ने कहा कि भाजपा की मांग है कि पशु के हमले में मृतक के परिजनों को एक करोड़ रुपये का मुआवजा दिया जाए. गौशाला की संख्या बढ़ाई जाए, पशुओं को उठाने के लिए गाड़ियों की संख्या भी बढ़ाई जाए. दिल्ली नगर निगम की तरफ से व्यापारियों पर तरह-तरह के टैक्स लगाए जा रहे हैं. साइन बोर्ड के नाम पर वसूली की जा रही है. व्यापारियों को नोटिस दी जा रही है. इसके खिलाफ उनकी तरफ से प्राइवेट रेजोल्यूशन रखा गया था, जिसे भी टेबल नहीं किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.