ETV Bharat / state

हजारीबाग लोकसभा के भाजपा प्रत्याशी विधायक मनीष जायसवाल का स्वागत, शहर में दिवाली और होली जैसा माहौल

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Mar 3, 2024, 9:26 PM IST

BJP workers welcomed to MLA Manish Jaiswal in Hazaribag. हजारीबाग लोकसभा के भाजपा प्रत्याशी बने विधायक मनीष जायसवाल का स्वागत जोरदार तरीके से किया गया. हजारीबाग में पार्टी कार्यकर्ताओं ने शहर में आतिशबाजी की और ढोल-नगाड़ों के साथ अपनी खुशी की इजहार किया.

Welcome to MLA Manish Jaiswal became BJP candidate from Hazaribag Lok Sabha seat
हजारीबाग लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी बने विधायक मनीष जायसवाल का स्वागत

हजारीबाग में विधायक मनीष जायसवाल का स्वागत

हजारीबागः दो बार के बीजेपी से हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल को भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र का उम्मीदवार घोषित किया है. सांसद उम्मीदवार मनीष जायसवाल रविवार को राजधानी रांची से रामगढ़ के पतरातू होते हुए हजारीबाग पहुंचे, जहां जगह जगह पर उनका स्वागत कार्यकर्ताओं के द्वारा किया गया.

रविवार को हजारीबाग में दीपावली और होली के त्योहार जैसा माहौल इस दौरान पूरे शहर में देखने को मिला. भारत माता चौक से जुलूस की शक्ल में भाजपा के सांसद उम्मीदवार मनीष जायसवाल अपने कार्यकर्ताओं के साथ नगर में प्रवेश किया. इस दौरान कई स्थानों पर उनका जोरदार स्वागत भी किया गया. इस बीच कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं भी दीं. हजारीबाग के पुराना बस स्टैंड के पास धरती बाबा भगवान बिरसा मुंडा और गाड़ीखाना चौक पर बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा में माल्यार्पण कर विधायक मनीष जायसवाल ने उन्हें नमन किया.

हजारीबाग लोकसभा सीट का उम्मीदवार बनाए जाने पर विधायक मनीष जायसवाल ने खुशी जताई है. मीडिया के साथ बात करते हुए विधायक ने कहा कि विगत कई वर्षों से जिस तत्परता और सक्रियता से मैंने लोगों की सेवा समर्पण भाव से की और क्षेत्र का विकास किया, इसकी सूचना भाजपा शीर्ष नेतृत्व को भी है. इस कार्य के प्रतिफल स्वरूप उन्हें पार्टी की ओर से उन्हें ये मौका दिया गया है. उन्होंने कहा कि पुनः एक बार भाजपा शीर्ष नेतृत्व ने मुझ जैसे छोटे कार्यकर्ता पर विश्वास जताकर जिस आशा और उम्मीद के साथ हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र का उम्मीदवार बनाया है निश्चित रूप से मैं उस पर शत-प्रतिशत खरा उतरने का प्रयास करूंगा.

इसे भी पढे़ं- सदर विधायक मनीष जायसवाल हजारीबाग लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार, कार्यकर्ताओं और परिजनों में खुशी की लहर

इसे भी पढे़ं- झारखंड के 11 लोकसभा सीट के लिए भाजपा प्रत्याशियों की घोषणा, पीएम मोदी के संकल्पों को पूरा करेंगे- मनीष जायसवाल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.