ETV Bharat / state

कई और कांग्रेसी विधायक ज्वाइन कर सकते हैं बीजेपी, महेंद्र भट्ट ने बताया हरक की कैसे हो सकती है घर वापसी - lok sabha election 2024

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Apr 12, 2024, 11:39 AM IST

Updated : Apr 12, 2024, 1:32 PM IST

Mahendra Bhatt
लोकसभा चुनाव 2024

Mahendra Bhatt said several MLAs will join BJP उत्तराखंड बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट का कहना है कि कांग्रेस के कई विधायक बीजेपी ज्वाइन करेंगे. उधर पिछले कई दिनों से ये चर्चा होती आ रही है कि हरक सिंह रावत बीजेपी ज्वाइन करेंगे. हालांकि अभी तक हरक सिंह ने बीजेपी ज्वाइन नहीं की है. अब बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने हरक सिंह रावत के बीजेपी में शामिल होने की प्रक्रिया को समझाया है. अगर हरक सिंह रावत बीजेपी में शामिल होते हैं, तो उन्हें क्या करना होगा, पढ़िए इस खबर में.

हल्द्वानी पहुंचे बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट

हल्द्वानी: जैसे-जैसे उत्तराखंड में चुनाव की तरीख नजदीक आ रही है, भारतीय जनता पार्टी अपने कुनबे को बढ़ाने में लगी हुई है. उत्तराखंड बीजेपी दूसरे दलों के 15 हजार से अधिक लोगों को पार्टी में शामिल कर चुकी है. अभी भी विपक्षी दलों के नेताओं का बीजेपी ज्वाइन करने का सिलसिला जारी है.

बीजेपी में शामिल होने वालों की स्क्रीनिंग होगी: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कह चुके हैं कि अब भाजपा में जो भी लोग शामिल होंगे, उनकी स्क्रीनिंग की जाएगी. लेकिन कांग्रेस छोड़ भाजपा में लोगों का लगातार आना अभी भी जारी है. बताया जा रहा कि निकाय चुनाव और पंचायत चुनाव के मुद्देनजर कई लोग अपनी भाजपा में पकड़ और टिकट के लिए कांग्रेस छोड़ भाजपा ज्वाइन कर रहे हैं. ऐसे में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा है कि कांग्रेस छोड़कर जो भी लोग आ रहे हैं, वह बीजेपी की पद्धति को समझ जाएं कि भारतीय जनता पार्टी जीतने वाले को ही टिकट देती है और भारतीय जनता पार्टी एक संगठित पार्टी है.

हरक के बीजेपी में शामिल होने की ये होगी प्रोसेस: महेंद्र भट्ट ने कहा कि बड़ी संख्या में लोग भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन करने आ रहे हैं. बहुत से लोगों की सूची आ चुकी है. लेकिन स्क्रीनिंग कमेटी द्वारा मिलने के बाद ही पार्टी में लोगों को ज्वाइन कराया जा रहा है. उन्होंने हरक सिंह रावत की बीजेपी में वापसी पर बोलते हुए कहा कि हरक सिंह रावत का निष्कासन केंद्रीय नेतृत्व ने किया है. उनकी भाजपा में वापसी का निर्णय केंद्रीय नेतृत्व को लेना है. लेकिन उत्तराखंड बीजेपी में उनकी वापसी की कोई चर्चा नहीं है.

15 हजार से ज्यादा लोग बीजेपी में शामिल हुए: कई विधायकों के भाजपा में शामिल होने की चर्चा पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट कहा कि कई विधायक भाजपा में आ चुके हैं और आगे भी कई विधायक भाजपा में शामिल होने आएंगे. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की नीतियों और कामों से प्रभावित होकर लोग भाजपा में शामिल हो रहे हैं. कांग्रेस के प्रतिनिधियों पर लोगों का भी दबाव है कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों को देखते हुए वह भाजपा ज्वॉइन करें. इसी का नतीजा है कि आज उत्तराखंड में दूसरे दलों के 15 हजार से अधिक लोग भाजपा में शामिल हो चुके हैं.
ये भी पढ़ें:

  1. ब्राह्मण समाज के प्रदेश अध्यक्ष ने 100 से ज्यादा सदस्यों के साथ ज्वाइन की बीजेपी, अनिल बलूनी ने दिलाई सदस्यता
  2. हरिद्वार में कांग्रेस को एक और बड़ा झटका, हरीश रावत के कई करीबियों ने छोड़ी पार्टी, थामा बीजेपी का दामन
  3. हरीश रावत के करीबी गोपाल रावत बीजेपी में शामिल, सीएम धामी ने दिलाई सदस्यता
  4. कांग्रेस ने बनाया मंत्री, विधायक, स्टार प्रचार में भी किया शामिल, फिर भी बीजेपी के हो गये अग्रवाल
  5. उत्तराखंड में कांग्रेस से नेताओं का मोह भंग, 10 दिन में 7 ने छोड़ी पार्टी, 4 ने ज्वाइन की बीजेपी, देखिये लिस्ट
  6. कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में जाने वाले नेताओं पर करण माहरा का तंज, बोले- गंदगी थे, पार्टी साफ हो गई
Last Updated :Apr 12, 2024, 1:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.