ETV Bharat / state

बिहार में अब MLA शुरू करने वाले हैं गुलाटीमार पॉलिटिक्स? सम्राट चौधरी बोले- '78 में जो नहीं आए वो आ रहे हैं'

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 10, 2024, 6:47 PM IST

Updated : Feb 10, 2024, 6:59 PM IST

बीजेपी विशेष प्रशिक्षण शिविर से नदारद रहने वाले 5 विधायकों ने भाजपा की टेंशन बढ़ा दी है. हालांकि दावा है कि उनके सभी विधायक एकजुट हैं. जो यहां पर मौजूद नहीं है वो आ रहे हैं. सवाल यही उठने लगा है कि क्या अब विधायकों के गुलाटीमार पॉलिटिक्स शुरू होने वाली है?

बीजेपी के 5 विधायक बैठक में नहीं पहुंचे
बीजेपी के 5 विधायक बैठक में नहीं पहुंचे

बिहार में विधायकों के नदारद रहने पर बोले सम्राट चौधरी

गया : बिहार की सियासत का घमासान जारी है. खेमा चाहे सत्ता पक्ष का हो या विपक्ष का, एकजुटता बनाए रखने को लेकर सस्पेंस है. यही सस्पेंस फ्लोर टेस्ट को लेकर एनडीए और महागठबंधन के नेताओं की नींद उड़ाए हुए है. शनिवार को बिहार के बोधगया में भाजपा के सभी 78 विधायकों के विशेष प्रशिक्षण शिविर से पांच विधायक गायब रहे. पांच विधायकों के गायब रहने के बाद रजिस्ट्रेशन कॉपी मीडिया से दूर कर दी गई.

अब विधायकों के गुलाटी मारने की बारी? : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पलटी मारकर एनडीए खेमे में जाने के बाद समीकरण कई तरह से बदले हैं. विभिन्न दलों के विधायकों में इस कदर असंतोष है, कि कौन विधायक किधर जाएगा, कुछ भी कहना मुमकिन नहीं है. शनिवार को ही एनडीए समर्थक हम पार्टी के संरक्षक पूर्व सीएम जीतन राम मांझी से भाकपा माले के दो विधायक मिले थे. इसके बाद कई तरह की चर्चाए हैं और अब बोधगया में आयोजित दो दिवसीय भाजपा के सभी 78 विधायकों के विशेष प्रशिक्षण शिविर में पांच विधायकों के नदारद रहने से एक बार फिर सियासी पारा गरम हो सकता है.

बीजेपी के 5 विधायक बैठक में नहीं पहुंचे : वैसे पांच विधायकों के नाराज रहने के बाद रजिस्ट्रेशन कॉपी मीडिया से दूर कर दी गई. जिससे कहीं न कहीं जिस बात की आशंका पहले से भाजपा के कुछ विधायकों को लेकर थी, वह सही साबित हो सकती है. हालांकि डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने इस तरह की बातों से पूरी तरह से दरकिनार किया है. शनिवार को बोधगया में बिहार के सभी 78 विधायकों, 25 एमएलसी का विशेष प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया है, जो कि रविवार को भी चलेगा. शिविर के पहले दिन शनिवार को भाजपा के 78 विधायकों में से 73 विधायक ही पहुंचे. जबकि 5 नदारद रहे.

कहीं नाराजगी तो कारण नहीं? : भाजपा के सूत्रों ने बताया कि 4:30 बजे तक 72 विधायक आए थे, लेकिन उसके बाद एक विधायक और एक एमएलसी पहुंचे. इस तरह पांच विधायक विशेष प्रशिक्षण शिविर से गायब रहे. वहीं, कई एमएलसी नहीं आ सके. पांच विधायकों के गायब रहने को लेकर क्या कारण है यह स्पष्ट नहीं हो सका है.

इन विधायकों के गायब रहने की खबर : वैसे जानकारी के अनुसार भाजपा के विधायकों के विशेष प्रशिक्षण शिविर में पांच विधायक गायब रहे हैं. इसमें रश्मि वर्मा, विनय बिहारी, सौरभ चौधरी, पवन यादव आदि का नाम सामने आ रहा है. हालांकि इस संबंध में डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा है कि जो विधायक नहीं आए हैं, वे सभी आ जाएंगे और सभी शामिल होंगे.

डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी का दावा : वहीं, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि भाजपा का यह विशेष प्रशिक्षण शिविर शुरू किया गया है, जो रविवार को भी चलेगा. इसमें सभी 78 विधायक शामिल हुए हैं. हालांकि कुछ विधायकों के गायब रहने के सवाल पर कहा कि ऐसा नहीं है, वह आ रहे हैं. रश्मि वर्मा और विनय बिहारी के नहीं आने पर कहा कि वह आ रहे हैं. सभी 78 विधायक हमारे प्रशिक्षण शिविर में शामिल होंगे. डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने विशेष प्रशिक्षण शिविर को संबोधित किया. इस मौके पर डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा, मंत्री डॉ प्रेम कुमार समेत अन्य मौजूद थे.


ये भी पढ़ें-

Last Updated :Feb 10, 2024, 6:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.