ETV Bharat / state

लोकसभा रण के लिए बीजेपी के 27 सिपहसालार तैयार, महारथियों की सूची में विष्णु देव साय भी शामिल - Lok Sabha Elections 2024

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Mar 30, 2024, 5:40 PM IST

Updated : Apr 2, 2024, 3:47 PM IST

लोकसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने शनिवार को घोषणा पत्र समिति का ऐलान कर दिया. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पार्टी के 27 महारथियों को इस लिस्ट में जगह दी है. विष्णु देव साय का नाम भी इन सिपहसालारों में शामिल है.

Election Manifesto Committee
बीजेपी के 27 सिपहसालार तैयार

रायपुर: भारतीय जनता पार्टी ने आज अपनी घोषणा पत्र समिति का ऐलान कर दिया. पार्टी ने 27 लोगों की टीम बनाई है जो पार्टी की घोषणा पत्र समिति के लिए काम करेंगे. जेपी ने नड्डा ने शनिवार को घोषणा पत्र समिति में शामिल लोगों के नामों का ऐलान किया. जेपी नड्डा ने अपने सबसे कद्दावर और तेज तर्रार नेताओं को इस लिस्ट में जगह दी है. 27 नेताओं की लिस्ट में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का नाम भी सदस्य के तौर पर शामिल है. पार्टी ने उन नेताओं को भी घोषणा पत्र समिति में जगह दी है जो दूसरे दलों से आए हैं.

Election Manifesto Committee
महारथियों की सूची में विष्णु देव साय भी शामिल

बीजेपी के 27 सिपहसालार तैयार: जेपी नड्डा ने घोषणा पत्र समिति में राजनाथ सिंह को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है. राजनाथ सिंह को पार्टी ने घोषणा पत्र समिति का अध्यक्ष बनाया है. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को जेपी नड्डा ने संयोजक बनाया है. जबकी पीयूष गोयल को पार्टी ने सह संयोजक नियुक्त किया है. केरल से आने वाले अनिल एंटनी को भी बीजेपी के घोषण पत्र समिति में जगह मिली है. एंटनी हाल ही में कांग्रेस को छोड़ बीजेपी में आए हैं. बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी और पूर्व केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद को भी लिस्ट में जगह मिली है.

विष्णु देव साय पर केंद्रीय आलाकमान ने जताया भरोसा: विधानसभा चुनाव में पार्टी को शानदार जीत दिलाने वाले विष्णु देव साय पर पार्टी ने बड़ा भरोसा जताया है. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने साय को घोषणा पत्र समिति का सदस्य बनाया है. विधानसभा चुनाव में साय ने पार्टी को जबरदस्त जीत दिलाई थी.

छत्तीसगढ़ में पीएम मोदी संग हेमा मालिनी बीजेपी के पक्ष में बनाएंगे माहौल, 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी - Lok Sabha elections 2024
BJP Manifesto Suggestion Box: "छत्तीसगढ़ियों के मन की बात" पेटी लेकर सक्ती पहुंचे विजय बघेल, हर वर्ग के लोगों से ली उनकी राय
Lok Sabha elections 2024 टीएस सिंहदेव को बड़ी जिम्मेदारी, लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने सेंट्रल घोषणा पत्र समिति का बनाया संयोजक


Last Updated : Apr 2, 2024, 3:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.