ETV Bharat / state

बक्सर में BJP विधान पार्षद के वाहन पर हमला, RJD कैंडिडेट सुधाकर सिंह के समर्थकों लगाया आरोप - BJP MLC Vehicle Attacked

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 27, 2024, 9:40 AM IST

Buxar BJP MLC: बक्सर में बीजेपी एमएलसी राजीव कुमार उर्फ गाेपु बाबू के वाहन पर असामाजिक तत्वाें ने पथराव किया है. घटना में वाहन का शीशा टूट गया है. एमएलसी के आवेदन पर राजपुर थाने में एफआईआर दर्ज हुआ है. भाजपा नेताओं ने आरजेडी प्रत्याशी के समर्थकों पर हमले का आरोप लगाया है. आगे पढ़ें पूरी खबर.

Attacked with stones in Buxar
बीजेपी एमएलसी राजीव कुमार (ETV Bharat)

बीजेपी एमएलसी राजीव कुमार (ETV Bharat)

बक्सर: लोकसभा चुनाव 2024 के सातवे एवं अंतिम चरण के चुनाव प्रचार चल रहे है. इसी कड़ी में जिला मुख्यालय लौट रहे बीजेपी नेताओं की चुनाव प्रचार गाड़ी पर असामाजिक तत्वो ने ईंट-पत्थर से हमला कर दिया. जिसमें वाहनों के सीसे टूट गए है. बताया जा रहा है कि गोपलगंज के रहने वाले बीजेपी एमएलसी राजीव कुमार उर्फ गोपू बाबू बीजेपी नेताओं के साथ चुनाव प्रचार कर जैसे ही जिले के राजपुर थाना क्षेत्र के अकबरपुर पंचायत के कुसही गांव के पास देर शाम पहुंचे, असमाजिक तत्वो के एक झुंड ने हमला कर दिया.

आरजेडी कैंडिडेट के समर्थकों पर आरोप: घटना से मौके पर अफरा-तफरी मच गई, चुनाव प्रचार गाड़ी में सवार बीजेपी नेताओं ने किसी तरह से छुपकर अपनी जान बचाई और एसपी मनीष कुमार को इसकी सूचना दी. हरकत में आई राजपुर की पुलिस मामले को दर्ज कर हमला करने वालों के तलाश में जुट गई है. वहीं वीडियो जारी कर बीजेपी नेता जेपी राय ने बताया कि वो चुनाव प्रचार कर के वापस लौट रहे थे, उसी दौरान आरजेडी कैंडिडेट के समर्थकों ने ईंट-पत्थर से हमला कर दिया.

"चुनाव प्रचार कर वापस लौट रहे थे, इसी दौरान आरजेडी प्रत्याशी सुधाकर सिंह के समर्थकों के द्वारा हमला कर दिया गया. जिसमे वाहन के शीशे टूट गए और किसी तरह से भागकर हम नेताओं ने अपनी जान बचाई."-जेपी राय, नेता, बीजेपी

हमलावरों की हुई पहचान: इस हमले के बाद, एसपी ने टीम गठित कर त्वरित कार्रवाई करने का सख्त निर्देश दिया है. एक्शन में आई राजपुर थाने की पुलिस ने 5 हमलावरों की पहचान कर ली है. जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कई टीम एक साथ छापेमारी कर रही है. राजपुर थाना प्रभारी संतोष कुमार ने बताया कि चुनाव प्रचार खत्म कर जिला मुख्यालय लौट रहे बीजेपी नेताओं के चुनाव प्रचार गाड़ी पर हमला हुआ है. शांति भंग करने वाला चाहे कोई भी हो, उसे बक्सा नहीं जाएगा.

"दो वाहनों के शीशे टूट गए हैं. बीजेपी किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष के द्वारा लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है. पांच हमलावरों की पहचान कर ली गई है, जबकि 40 के करीब अज्ञात है. 24 घंटे के अंदर पुलिस ऐसे असामाजिक तत्वों को गिरफ्तार कर जेल भेजेगी."-संतोष कुमार, राजपुर थाना प्रभारी

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.