ETV Bharat / state

'अल्पमत में है सुक्खू सरकार, डूबती नैया बचाने के लिए सीएम विधायकों को बांट रहे रेवड़ियां'

author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Mar 2, 2024, 3:03 PM IST

Updated : Mar 2, 2024, 3:13 PM IST

Vipin Parmar Targets Sukhu Govt
बीजेपी विधायक विपिन परमार

Bjp MLA Vipin Parmar Targets Sukhu Govt: बीजेपी विधायक विपिन परमार ने सुक्खू सरकार पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने सुक्खू सरकार अल्पमत में है. सीएम सुक्खविंदर सिंह सुक्खू डूबती नैया को बचाने के लिए विधायकों को रेवड़ियां बांट रहे हैं. पढ़िए पूरी खबर...

बीजेपी विधायक विपिन परमार का सरकार पर हमला

शिमला: हिमाचल प्रदेश में चल रही सियासी उठापठक के बीच भाजपा लगातार कांग्रेस सरकार के अल्पमत में होने की बात कह रही है. भाजपा विधायक और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ने शिमला में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने सुक्खू सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा हिमाचल में सुक्खू सरकार अल्पमत में है. सरकार को बचाने के लिए विधायकों को रेवड़ियां बांटी जा रही हैं.

विपिन परमार ने कहा, "राज्यसभा के चुनाव में कांग्रेस के चुने विधायकों के सहयोग से बीजेपी कैंडिडेट हर्ष महाजन की जीत हुई. जिसके बाद प्रदेश में कांग्रेस सरकार हिल गई है. उसके बाद बिना किसी दलील को सुने विधायकों की सदस्यता रद्द करने का फरमान जारी किया गया. परमार ने कहा सरकार को बचाने के लिए अब रेवड़ियां बांटने का प्रयास किया जा रहा है. सीएम सुक्खू अपनी डूबती नैया को पार लगाने के लिए विधायकों को रेवड़ियां बांट रहे हैं".

उन्होंने कहा, "कांग्रेस के खिलाफ अपनी आवाज उठाने वाले चुने हुए विधायकों को मुख्यमंत्री ने काले नाग तक कह डाला. बीजेपी इस तरह के अमर्यादित शब्दों की निंदा करती हैं. इन विधायकों के कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा पुतले फूंके जा रहे हैं. प्रदेश में अव्यवस्था फैलाई जा रही हैं, इसके जिम्मेदार सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू स्वयं हैं".

विपिन परमार ने कहा, "कांग्रेस सरकार अल्पमत में हैं. विधानसभा में कटौती प्रस्ताव के दौरान उन्हें मतदान से वंचित रखा गया, जिससे पता चल गया था कि यह सरकार अल्पमत में हैं. बीजेपी के पंद्रह सदस्यों को सदन से निष्कासित किया गया. सरकार के पास पूरा बहुमत नहीं था. 12 बजे सदन शुरू होना था बीजेपी के और छह अन्य विधायक सदन में थे, लेकिन स्पीकर सदन में नहीं आए. दो बजे आने के बाद बजट पास किया गया".

विपिन परमार ने कहा, बीजेपी ने कांग्रेस विधायकों पर कोई दबाव नहीं डाला है. उन्होंने अपनी अंतरात्मा की आवाज सुनी है. प्रदेश किस दिशा में जा रहा है, इसको लेकर विपक्ष चिंतित है.

ये भी पढ़ें: मित्रों की सरकार चला रहे हैं चिड़िया जैसे दिल वाले सीएम, विधायकों को करते हैं जलील, जल्द गिरेगी सरकार: राजेंद्र राणा

Last Updated :Mar 2, 2024, 3:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.