ETV Bharat / state

मेरी मामी को मूंछें होंगी तो उन्हें मामा कहेंगे, जानिए ऐसा क्यों कहा भाजपा विधायक बिरंची ने - Gandey assembly by election

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : May 9, 2024, 1:46 PM IST

Updated : May 9, 2024, 1:54 PM IST

कल्पना सोरेन के गांडेय के मैदान में डटे रहने के कारण यह हॉट सीट बन गई है. इस सीट पर भाजपा ने भी पूरी ताकत झोंक दी है. भाजपा के कई नेता क्षेत्र में सक्रिय हैं. बोकारो विधायक भी भाजपा प्रत्याशी दिलीप वर्मा के लिए नुक्कड़ सभा कर रहे हैं.

BJP MLA Biranchi Narayan statement regarding Gandey assembly by election
बीजेपी नेताओं से बात करते विधायक बिरंची नारायण (ETV BHARAT)

गांडेय विधानसभा उपचुनाव पर बोलते हुए विधायक बिरंची नारायण (ETV BHARAT)

गिरिडीहः लोकसभा चुनाव के बीच गांडेय विधानसभा में उपचुनाव हो रहा है. गांडेय विधानसभा सीट पर राज्य ही नहीं देश के भी राजनीतिक विश्लेषकों की नजर है. सीट पर झारखंड मुक्ति मोर्चा की तरफ से पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना मुर्मू सोरेन खड़ी हैं. भाजपा ने दिलीप कुमार वर्मा को मैदान में उतारा है. यह सीट भाजपा के साथ साथ झामुमो के लिए भी प्रतिष्ठा की बनी हुई है.प्रतिष्ठा की इस सीट पर जीत के लिए दोनों दलों के नेता जनता से मिल रहे हैं.

बोकारो से भाजपा विधायक बिरंची नारायण भी गांडेय में हैं और लोगों से मिलते हुए दिलीप को समर्थन देने की अपील कर रहे हैं. इसी दौरान बिरंची ने पत्रकारों से बात की है. कहा कि भाजपा गांडेय में पूरी ताकत के साथ लड़ रही है. कार्यकर्त्ता पूरी ऊर्जा के साथ मैदान में हैं और यहां एक नया इतिहास लिखा जाएगा. कल्पना सोरेन चाह रही हैं कि सहानभूति की रथ पर सवार होकर विजय प्राप्त कर लें तो सब लोग जान रहे हैं कि हेमंत सोरेन धर्म कर्म के चक्कर में नहीं बल्कि घोटाला और झारखंड को लूटकर बर्बाद करने के चक्कर की वजह से जेल में हैं. जनता इन बातों को समझ रही है.

जीतने के बाद कल्पना को मुख्यमंत्री बनाए जाने के सवाल पर बिरंची ने तंज कसा. कहा कि 'मेरी मामी को मूंछें होंगी तो हम मामा कहेंगे ' कल्पना जीतने नहीं जा रही हैं यह विश्वास है. गांडेय की जनता को पता है कि हेलीकाप्टर से आनेवाली प्रत्याशी दूसरी दफा क्षेत्र में नहीं आएगी. इसलिए जब वह जीतने ही नहीं जा रही है तो आगे की चर्चा किस बात की.

ये भी पढ़ेंः

कोडरमा-गांडेय में जातीय गोलबंदी, यादवों ने बनायी रणनीति, अब कुशवाहा वोटरों पर नजर

गांडेय विधानसभा सीट पर कल्पना, दिलीप समेत 11 प्रत्याशी मैदान में, अर्जुन करेंगे बल्लेबाजी

गिरिडीह पहुंचे सुदेश, भाजपा-आजसू की हुई बैठक, कहा - झारखंड की सभी सीटों पर होगी NDA की जीत

Last Updated : May 9, 2024, 1:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.