ETV Bharat / state

गिरिडीह पहुंचे सुदेश, भाजपा-आजसू की हुई बैठक, कहा - झारखंड की सभी सीटों पर होगी NDA की जीत - AJSU supremo Sudesh Mahato

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : May 5, 2024, 1:47 PM IST

AJSU supremo Sudesh Mahato. आजसू केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश महतो ने कहा कि झारखंड की सभी 14 सीट पर एनडीए गठबंधन की जीत सुनिश्चित है. जनता इस बार फिर से पीएम मोदी को पूरा समर्थन दे रही है. उन्होंने कहा कि विपक्ष मुद्दा विहीन है.

AJSU supremo Sudesh Mahato
एनडीए नेताओं के साथ सुदेश महतो (ETV BHARAT)

सुदेश महतो का बयान (ETV BHARAT)

गिरिडीह: लोकसभा चुनाव की सरगर्मियों के बीच आजसू पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश महतो गिरिडीह पहुंचे. यहां आजसू और भाजपा की संयुक्त बैठक आयोजित हुई. बैठक में गिरिडीह सीट पर जीत को लेकर रणनीति बनायी गई. एनडीए के गिरिडीह प्रत्याशी चंद्रप्रकाश चौधरी द्वारा सोमवार को बोकारो में नामांकन करने को लेकर भी विचार विमर्श किया गया.

बैठक के उपरांत पत्रकारों से बात करते हुए सुदेश ने कहा कि पूरे देश के लोग नरेंद्र मोदी के समर्थन में खड़े हैं. नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए 400 सीट का आंकड़ा पार करेगी. वहीं झारखंड में एनडीए सभी 14 सीटें जीतेगी.

झारखंड मुक्ति मोर्चा द्वारा यह कहा जाना कि पीएम मोदी आचार संहिता का उल्लंघन कर रहे हैं और चुनाव आयोग कार्रवाई नहीं कर रहा है, इस सवाल पर सुदेश ने कहा है कि पीएम ने आदर्श आचार संहिता उल्लंघन किया है तो विपक्ष शिकायत करे. बातें बनाने से काम नहीं चलेगा.

रूठें अर्जुन को मनाया नहीं जाएगा

यहां जब गांडेय सीट पर आजसू पार्टी के नेता रहे अर्जुन बैठा के निर्दलीय उम्मीदवार बनने पर सवाल किया गया तो सुदेश ने कहा कि अर्जुन बैठा ने पार्टी छोड़ दी है. वैसे पार्टी छोड़ने से पहले अर्जुन के साथ बैठक भी हुई थी. बैठक में अर्जुन ने कहा था कि वे चुनाव नहीं लड़ेंगे. फिर न जाने क्या हुआ कि उन्होंने पार्टी छोड़ दी. इस दौरान सुदेश से जब पूछा गया कि क्या अर्जुन बैठा को मनाया जाएगा तो सुदेश ने साफ कहा कि इसकी कोई जरूरत नहीं है.

यह भी पढ़ें: गिरिडीह लोकसभा चुनाव को लेकर एनडीए की बैठक, बीजेपी और आजसू के नेताओं ने किया मंथन - Lok Sabha election 2024

यह भी पढ़ें: आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने कार्यकर्ताओं से की विद्युत वरण महतो को जिताने की अपील, कहा- यूपीए का नाम बदला है, चरित्र वही है - AJSU conference in Jamshedpur

यह भी पढ़ें: गिरिडीह लोकसभा सीट पर जीत का परचम लहराने की आजसू ने शुरू की तैयारी, सुदेश महतो ने कहा- गारंटी प्रोग्राम को मजबूती के साथ आगे बढ़ाना है

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.