ETV Bharat / state

मंत्री संतोष कुमार सिंह का बड़ा हमला, कहा- 'विपक्षी दल गिरोह की तरह काम कर रहे' - BJP Minister Santosh Singh

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 30, 2024, 8:52 PM IST

BJP Minister Santosh Singh: बिहार सरकार के श्रम संसाधन मंत्री संतोष कुमार सिंह ने शनिवार को विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि विपक्ष के तमाम दल गिरोह की तरह काम कर रहे हैं. चुनाव में गिरोह बनाकर जनता के बीच जा रहे हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

रोहतास: बिहार के रोहतास जिले में शनिवार को भारतीय जनता पार्टी के पार्टी कार्यालय में सम्मान समारोह आयोजित किया गया था. जहां भिनंदन कार्यक्रम में भाजपा के विभिन्न प्रकोष्ठों के पदाधिकारी के अलावे कई पूर्व विधायक मौजूद रहे. इस दौरान बिहार सरकार के श्रम संसाधन मंत्री और बीजेपी नेता संतोष कुमार सिंह ने विपक्षी दलों पर जमकर हमला बोला.

विपक्ष के तमाम दल गिरोह: उन्होंने जिला मुख्यालय सासाराम में मीडिया के एक सवाल के जवाब में कहा कि विपक्ष के तमाम दल गिरोह की तरह काम कर रहे हैं. चुनाव में गिरोह बनाकर जनता के बीच जा रहे हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि तमाम भ्रष्टाचारी गिरोह बनाकर एक साथ आ गए है और जनता के बीच लोकतंत्र का मुखौटा लगाकर चुनाव मैदान में खड़े हो गए है.

विपक्षी पार्टियां भ्रष्टाचार में संलिप्त: मंत्री ने आगे कहा कि जबकि तमाम विपक्षी पार्टिया भ्रष्टाचार में संलिप्त है. ऐसे में जनता इस बार उन तमाम भ्रष्ट पार्टियों को दरकिनार कर देगी और पूरे देश में भारतीय जनता पार्टी 400 से अधिक सीटों का अपना लक्ष्य पूरा करेगी.

"भारतीय जनता पार्टी गरीब गुरबो की पार्टी है. बिहार में अब कोई भी पार्टी नहीं रह गई है. सभी अपने-अपने स्वार्थ के लिए गठबन्धन में है. महागठबंधन भ्रस्टाचारियों का गिरोह है. देश में कौन नहीं जानता है कि यह सभी विपक्षी पार्टियां भष्टाचार में संलिप्त है." - संतोष कुमार सिंह, श्रम संसाधन मंत्री, बिहार सरकार

सम्मान समारोह का किया गया था आयोजन: बता दे कि आज भाजपा कोटे के मंत्री संतोष कुमार सिंह का भारतीय जनता पार्टी के पार्टी कार्यालय में सम्मान समारोह आयोजित किया गया. इस अभिनंदन कार्यक्रम में भाजपा के विभिन्न प्रकोष्ठों के पदाधिकारी के अलावे कई पूर्व विधायक मौजूद रहे.

इसे भी पढ़े- 'डगरा का बैंगन बन गए हैं, बोले नीरज कुमार बबलू- पप्पू यादव की राजनीति खत्म करना चाहते हैं तेजस्वी' - Purnea Lok Sabha Seat

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.