ETV Bharat / bharat

लोकसभा चुनाव 2024: BJP ने चुनावी मेनिफेस्टो कमेटी का किया ऐलान, राजनाथ होंगे अध्यक्ष - Lok Sabha Election 2024 BJP

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Mar 30, 2024, 4:04 PM IST

Updated : Mar 30, 2024, 4:20 PM IST

Loksabha Elections 2024: भारतीय जनता पार्टी ने शनिवार को 27 सदस्यों की सूची जारी की, जो लोकसभा चुनाव 2024 के लिए पार्टी के घोषणापत्र का हिस्सा होंगे. पैनल में राजनाथ सिंह, निर्मला सीतारमण, वसुंधरा राजे और स्मृति ईरानी जैसे नेता शामिल हैं. समिति की अध्यक्षता रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह करेंगे.

BJP announces manifesto committe
भाजपा ने चुनाव घोषणापत्र समिति का किया ऐलान

नई दिल्ली: भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए चुनाव घोषणापत्र समिति की घोषणा की. समिति की अध्यक्षता रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह करेंगे.

भारतीय जनता पार्टी की इस चुनाव घोषणापत्र समिति में 27 मंत्रियों को शामिल किया गया है. जिसकी अध्यक्षता राजनाथ सिंह करेंगे. जाहिर है कि सत्तारूढ़ पार्टी लगातार तीसरी बार भारत की सत्ता में वापसी करना चाहती है. इसलिए वह पुरजोर प्रयास कर रही है.

जानकारी के मुताबिक भाजपा ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को चुनाव घोषणापत्र पैनल का संयोजक नियुक्त किया है. वहीं, वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल सह-संयोजक होंगे.

इसके साथ-साथ केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, अश्विनी वैष्णव, स्मृति ईरानी, राजीव चंद्रशेखर, किरेन रिजिजू और अर्जुन मुंडा समेत अन्य लोग 27 सदस्यीय चुनाव घोषणा पत्र समिति के सदस्य बनाए गए हैं. इसके अलावा अर्जुन राम मेघवाल, भूपेन्द्र यादव, विष्णु देव साई, भूपेन्द्र पटेल, शिवराज सिंह चौहान, मोहन यादव, वसुंधरा राजे और रविशंकर प्रसाद उन प्रमुख भाजपा नेताओं में से हैं जो चुनाव घोषणापत्र समिति के सदस्य होंगे.

असम के मुख्यमंत्री बीजेपी ने हिमंत बिस्वा सरमा को भी उस टीम का हिस्सा बनाया है, जो बीजेपी का चुनावी घोषणापत्र तैयार करेगी.

19 अप्रैल से शुरू होने वाले लोकसभा चुनाव छह सप्ताह और सात चरणों में समपन्न होंगे. दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र में कौन सा राजनीतिक दल अगली सरकार बनाएगा, इसका फैसला जनता तय करेगी.

पढ़ें: केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी बोले- दिल्ली में किए गए विकास कार्य का जल्द देंगे हिसाब - BJP Work Report In Delhi

Last Updated : Mar 30, 2024, 4:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.