ETV Bharat / state

'राहुल को भारत का नहीं बल्कि इटली का इतिहास पता है', राजा-महाराजाओं को लेकर कांग्रेस नेता के बयान पर बोले मंगल पांडेय - LOK SABHA ELECTION 2024

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 28, 2024, 1:53 PM IST

मंगल पांडेय का राहुल-तेजस्वी पर निशाना
मंगल पांडेय का राहुल-तेजस्वी पर निशाना

MANGAL PANDEY: बिहार के स्वास्थ्य मंत्री और बीजेपी नेता राहुल गांधी के राजपूत राजा-महाराजाओं को लेकर दिए गये बयान पर बीजेपी ने निशाना साधा है. बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि राहुल को भारत का इतिहास ही नहीं पता है, बल्कि उन्हें तो इटली का इतिहास पता है, पढ़िये पूरी खबर,

मंगल पांडेय का राहुल-तेजस्वी पर निशाना

पटनाः कांग्रेस नेता राहुल गांधी के राजा-महाराजाओं को लेकर दिए गये बयान पर राजपूत नेताओं के साथ-साथ बीजेपी भी हमलावर है. राहुल के बयान पर बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि राहुल को भारत का इतिहास ही नहीं पता है उन्हें तो इटली का इतिहास पता है, ब्रिटेने का इतिहास पता है.

'राहुल से ज्यादा उम्मीद करना बेमानी': मंगल पांडेय ने कहा कि "राहुल गांधी से इससे ज्यादा उम्मीद करना बेमानी है. क्योंकि उन्हें अपने देश हि्दुस्तान के इतिहास के बारे में कुछ भी पता नहीं है और न ही वो हिंदुस्तान के इतिहास को जानने और समझने की कोशिस करते हैं."

तेजस्वी पर भी बरसे मंगल पांडेयः बीजेपी नेता ने आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के पीएम पर दिए गये बयान को लेकर भी पलटवार किया और कहा कि "पीएम नरेंद्र मोदी नहीं बल्कि तेजस्वी यादव डिप्रेशन में आ गए हैं. 2014 और 2019 में भी लालू प्रसाद यादव कहते रहे की बीजेपी नही आयेगी लेकिन जब मोदी जी की जीत हुई तो लालू ने पत्रकारों के लिए भी अपना दरवाजा बंद कर दिया था.'

राहुल का बयान बन गया बड़ा मुद्दाः बता दें कि एक चुनावी सभा के दौरान राजा-महाराजाओं के पुराने दौर की कहानियां सुनाकर राहुल गांधी ने पीएम पर निशाना साधा था. राहुल ने कहा था कि " भारत में पहले राजा-महाराजाओं का राज रहा. वो जो भी चाहते थे कर देते थे.किसी की जमीन चाहते थे तो हड़प लेते थे. कांग्रेस पार्टी और हमारे कार्यकर्ताओं ने देश की जनता के साथ मिलकर आजादी प्राप्त की लोकतंत्र लेकर आए और संविधान दिलवाया."

ये भी पढ़ेंः'पीएम मोदी के हाथ से फिसल रहा इलेक्शन', दूसरे चरण की वोटिंग से पहले राहुल गांधी का दावा, कांग्रेस की गांरटी पर भी बोले कांग्रेस नेता - Lok Sabha Election 2024

ये भी पढ़ेंः'भारी डिप्रेशन में है बीजेपी', तेजस्वी यादव ने कहा- 'दूसरे चरण के बाद मोदी जी 400 का नारा भूल गए' - Tejashwi Yadav

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.