ETV Bharat / state

बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता अजय आलोक का बड़ा बयान, अभिषेक पिंटू को है जान का खतरा, झारखंड में जेल से हो रहा है सत्ता का संचालन - Ajay Alok on Hemant Soren

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Apr 6, 2024, 5:19 PM IST

Updated : Apr 6, 2024, 5:42 PM IST

पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के प्रेस सलाहकार रहे अभिषेक पिंटू को जान का खतरा है. यह बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता अजय आलोक कह रहे हैं. अजय आलोक शनिवार को रांची दोरे पर आए थे इस दौरान उन्होंने कहा कि झारखंड में जेल से सत्ता का संचालन हो रहा है. Ajay Alok in Ranchi.

Ajay Alok on Hemant Soren
Ajay Alok on Hemant Soren

बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता अजय आलोक

रांची: भारतीय जनता पार्टी ने जेएमएम का नामांकरण जमीन मारो मोर्चा के रुप में किया है. झारखंड दौरे पर आए पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता अजय आलोक ने झारखंड मुक्ति मोर्चा पर निशाना साधते हुए कहा है कि जमीन मारो मोर्चा के सरदार अभी जेल में हैं और उन्हें उम्मीद है कि इसका लाभ उन्हें चुनाव में मिलेगा मगर इतिहास रहा है कि देश की जनता भ्रष्टाचार से जनित किसी भी नेता का साथ कभी नहीं दिया है और इन्हें भी नहीं मिलेगा.

उन्होंने कहा कि झारखंड की जनता का आखिर दोष क्या है जिसने इस सोच के साथ राज्य में एक आदिवासी मुख्यमंत्री चुनने का काम किया और वही मुख्यमंत्री उनकी जमीन पर कब्जा कर लिया. अभी तक जो 9 एकड़ जमीन की बात आई है ना जाने झारखंड के अन्य स्थानों पर कितनी जमीन कब्जा की गई होंगी.

अभिषेक पिंटू को है जान का खतरा-अजय आलोक

राज्य में चल रही झामुमो-कांग्रेस-राजद की सरकार को घमंडिया ग्रुप बताते हुए अजय आलोक ने भ्रष्टाचार में लिप्त होने का आरोप लगाया है. बीजेपी प्रदेश कार्यालय में मीडियाकर्मियों को संबोधित करते हुए अजय आलोक ने पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के सलाहकार रहे अभिषेक पिंटू को जान का खतरा होने का आरोप लगाते हुए कहा कि जब से अभिषेक पिंटू सरकारी गवाह बना है उसके जान का खतरा हो गया है और वह भागा-भागा फिर रहा है.

उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति बचपन के दोस्त को ना छोड़े वो क्या राज्य को छोड़ेगा. उन्होंने कहा कि जिस तरह से पिंटू को धमकी मिल रही है वैसे में प्रदेश सरकार को अतिरिक्त सुरक्षा उन्हें मुहैया कराना चाहिए. पिंटू ने ईडी से जिस तरह से जान का खतरा होने की बात कही है ऐसे में पिंटू को धमकी देने वाला कौन है इसकी जांच होनी चाहिए.

लालू प्रसाद की आत्मा हेमंत सोरेन में घुस गई है- अजय

भ्रष्टाचार के मुद्दे पर निशाना साधते हुए अजय आलोक ने कहा है कि हेमंत सोरेन में लालू प्रसाद की आत्मा घुस गई है. उन्होंने सत्ता का संचालन जेल के अंदर से होने का आरोप लगाते हुए कहा कि स्थिति यह है कि जो भी भेद खोलेगा उसके जान का खतरा हो जा रहा है. अजय आलोक ने साफ शब्दों में कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ मुहिम जारी रहेगी यह हम नहीं बल्कि केंद्र सरकार का मानना है.

उन्होंने झारखंड को बर्बाद होने से बचाने के लिए पीएम मोदी के संकल्प को दुहराते हुए कहा कि हम ही बनाए हैं हम ही सवारेंगे और हम ही बचाएंगे. पीएम मोदी के लिए बिहार और झारखंड दो आंख के समान है जो किसी भी परिस्थिति में वह मूंद कर नहीं रखेंगे. झारखंड को बचाने के लिए वे कृत संकल्पित हैं. उन्होंने कहा कि झारखंड में लोकसभा की 14 सीटों के साथ-साथ आने वाले विधानसभा चुनाव में जीतकर केन्द्र में नरेंद्र मोदी और झारखंड में बाबूलाल मरांडी के नेतृत्व में सरकार बनाने का काम बीजेपी करेगी.

ये भी पढ़ें-

दुमका में गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे का बड़ा बयान, कहा- बसंत सोरेन जल्द छोड़ देंगे झामुमो, हेमंत सोरेन के नाम है बेनामी संपत्ति - Godda MP Nishikant Statement

पहली बार झामुमो कार्यालय पहुंची कल्पना सोरेन, पार्टी पदाधिकारियों के साथ की बैठक, कहा- उलगुलान महारैली लोकतंत्र बचाने की लड़ाई - Kalpana Soren reached JMM office

कारोबारी की हत्या पर निशिकांत दुबे बयान पर प्रदीप यादव ने किया पलटवार, कहा- अपने गिरेबान में झांकें, खुद के चेहरे पर पुती है कालिख - Pradeep Yadav on Nishikant Dubey

Last Updated :Apr 6, 2024, 5:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.