ETV Bharat / state

'जब NDA 400 पार करेगा तो विपक्ष की आंखें खुली रह जाएंगी', गिरिराज सिंह का कांग्रेस पर हमला - Lok Sabha Election 2024

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 17, 2024, 8:33 PM IST

Updated : May 17, 2024, 8:47 PM IST

Lok Sabha Election 2024: बीजेपी के फायर ब्रांड नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने एक बार फिर से विपक्ष पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि राहुल गांधी कह रहे एनडीए गठबंधन को 150 सीट आएगी. खड़गे 200 बोलते हैं और सोनिया गांधी 300 कहती हैं. तेजस्वी यादव कुछ और ही कहते हैं. ऐसे में जब एनडीए 400 से ज्यादा सीट जीतेगा तो इन लोगों की आंखे खुली रह जाएंगी.

Lok Sabha Election 2024
गिरिराज सिंह का कांग्रेस पर हमला (ETV Bharat)

पटना: देशभर में लोकसभा चुनाव के चार चरणों का मतदान हो चुका है. पांचवें चरण के लिए 20 मई को वोट डाला जाना है. ऐसे में बिहार में राजनीतिक बयानबाजी से सियासी माहौल गरमा गया है. सभी दल के नेता एक दूसरे पर कटाक्ष कर रहे हैं. इस बीच केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने राहुल गांधी से लेकर तेजस्वी तक पर हमला बोला.

'विपक्ष कुछ भी कह रहा है': केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि विपक्ष कुछ भी कह रहा है. राहुल गांधी कह रहे एनडीए गठबंधन को 150 सीट आएगी. खड़गे 200 बोलते हैं और सोनिया गांधी 300 कहती हैं. तेजस्वी यादव कुछ और ही कहते है. ऐसे में जब एनडीए 400 से ज्यादा सीट जीतेगी तो इन लोगों की आंखे खुली रह जाएंगी.

"जनता जानती है कौन क्या है और कौन क्या कर रहा है. जनता अपने हिसाब से काम भी कर रही है. जनता पूरी तरह से नरेंद्र मोदी के साथ है. समय आ रहा है, जल्द विपक्षी लोगों को जवाब खुद मिल जाएगा." -गिरिराज सिंह, केंद्रीय मंत्री

'विपक्ष आरक्षण खत्म करने में लगी है': गिरिराज ने कहा कि लालू यादव और राहुल गांधी आरक्षण खत्म करने में लगे हैं. वे मुसलमान को आरक्षण देना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि हम खुलेआम कह रहे हैं कि यादव लोग आंदोलन करो, ओबीसी के लोग सड़क पर आओ और कांग्रेस और राजद के खिलाफ आंदोलन करो. उन्होंने कहा कि आरक्षण के असली दुश्मन महागठबंधन के लोग हैं. बीजेपी की सरकार जबतक केंद्र में रहेगी तो कोई माई का लाल आरक्षण नहीं हटा सकता है.

'पीएम मोदी सड़क रेस्ट पर है': वहीं, गिरिराज सिंह ने कहा कि छपरा का बम ब्लास्ट बताता है कि मस्जिद और मदरसा आतंकवाद को बढ़ावा दिया जा रहा है. छपरा में बम ब्लास्ट की घटना इस बात का सबूत है. वहीं, कुछ दिन पहले तेजस्वी ने कहा था कि जब तक हम लोग मोदी को बेड रेस्ट पर नहीं भेज देंगे हम लोग बेड रेस्ट नहीं करेंगे. इसपर गिरिराज सिंह ने कहा कि पीएम मोदी सड़क रेस्ट पर है. नरेंद्र मोदी तो ऋषि हैं, तपस्वी है. उनके बारे में क्या बोले वो जनता जानती है.

'हम मिले तुम मिले': वहीं, उन्होंने कहा कि राजीव प्रताप रूडी ने रोहिणी आचार्य को लेकर विदेशी नागरिकता का सवाल उठाया है. वहीं, स्वाति मालीवाल की पिटाई पर कार्रवाई नहीं होने पर गिरिराज सिंह ने कहा कि आपसी मामला है. हम मिले तुम मिले वाला.

इसे भी पढ़े- 'घड़ीघंट, टिटही, झूठों का सरदार है तेजस्वी'- शब्दों की मर्यादा भूले गिरिराज सिंह! - Lok Sabha Election 2024

Last Updated : May 17, 2024, 8:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.