ETV Bharat / bharat

'देश छोड़कर भागने वाले हैं राहुल और सोनिया गांधी', BJP नेता गिरिराज सिंह का बड़ा हमला - Giriraj Singh

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 15, 2024, 12:31 PM IST

Updated : May 16, 2024, 12:47 PM IST

Giriraj Singh Attacks Rahul Gandhi: लोकसभा चुनाव के बीच केंद्रीय मंत्री और बेगूसराय सीट से बीजेपी उम्मीदवार गिरिराज सिंह ने कांग्रेस पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने दावा किया है कि जल्द ही पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी भारत छोड़कर भाग जाएंगे.

Giriraj Singh
गिरिराज सिंह (ETV Bharat)

पटना: अपने बयानों के लिए अक्सर सुर्खियों में रहने वाले बीजेपी के फायर ब्रांड नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कांग्रेस पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने दावा किया है कि लोकसभा चुनाव 2024 में कांग्रेस को 2014 और 2019 से भी कम सीटें मिलेंगी. इसके साथ ही बीजेपी नेता ने यह भी दावा किया कि करारी हार के बाद सोनिया गांधी और राहुल गांधी देश छोड़कर भाग जाएंगे.

''राहुल गांधी और सोनिया गांधी देश को छोड़कर भागने वाले हैं. ये जिस ढंग से भारत को तोड़ने की बात कर रहे है. लोगों की संपत्ति छीनने की बात कर रहे है. मुसलमानों की बात कर रहे है. इन मां बेटे को देश से कोई प्यार नहीं है. इस बार 40 से कम, उनकी पिछली बार से भी कम सीटें आएंगी और ये लोग भारत छोड़कर भागेंगे.''- गिरिराज सिंह, केंद्रीय मंत्री

'मुसलमानों को स्थापित करना चाहती है कांग्रेस': गिरिराज सिंह ने कहा कि कांग्रेस का पॉलिटिकल एजेंडा है, मुसलमानों का वोट लेना. हिंदू जाए जहन्नुम में. उन्होंने कहा कि ये लोग मुसलमानों को स्थापित करना चाहते हैं, आखिर इसके पीछे क्या कारण है? बीजेपी नेता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फारूक अब्दुल्ला को सही जवाब दिया. फारूक कह रहे थे कि पाकिस्तान ने चूड़ियां नहीं पहनीं, तो जवाब में पीएम ने कहा दिया कि पाकिस्तान को भी चूड़ियां पहना देंगे.

'देश की जनता पीएम मोदी के साथ': केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि कहा कि जब से राहुल गांधी और टुकड़े-टुकड़े गैंग साथ आए हैं, तब से मोदी पर इतने हमले किए जा रहे हैं. इन लोगों को पच नहीं रहा है कि पिछड़े और गरीब का बेटा पीएम कैसे बन गया लेकिन मैं बता देना चाहता हूं कि जब-जब पीएम पर हमला हुआ और गाली दी गई, तब-तब जनता ने उनको (मोदी) को टोकड़ी में भर-भरकर वोट दिया.

क्यों जरूरी है 400 पार?: वहीं, असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा के बयान पर गिरिराज ने कहा कि कहा पंडित जवाहर लाल नेहरू ने हिंदुओं को धोखा दिया. 400 से पार जब सीट आएगा तो काशी, मथुरा और अयोध्या की विरासत को नई ऊंचाइयों को लेकर जाएंगे. इस दौरान बीजेपी सांसद ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर भी निशाना साधा. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि वो बंगाल को मुस्लिम राज्य बनाना चाहती हैं. बंगाल को भारत का पाकिस्तान बनाना चाहती हैं.

ये भी पढ़ें:

'पाकिस्तान ने चूड़ियां नहीं पहनी तो हम पहना देंगे' मुजफ्फरपुर में मोदी बोले- 'ये लोग इतने डरे हुए हैं..' - PM MODI RALLY

'क्या महागठबंधन को चाहिए देशद्रोहियों और पाकिस्तान परस्तों का वोट?' EC से शिकायत के बाद CPI पर भड़के गिरिराज - GIRIRAJ SINGH

'पाकिस्तान आंख दिखाएगा तो भूगोल पर नहीं दिखेगा' मणिशंकर अय्यर के बयान पर भड़के गिरिराज सिंह - GIRIRAJ SINGH

Last Updated : May 16, 2024, 12:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.