ETV Bharat / state

बीजेपी कोर कमिटी की बैठक, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा दिल्ली हुए रवाना

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 7, 2024, 5:23 PM IST

सम्राट चौधरी.
सम्राट चौधरी.

BJP meeting in Delhi बिहार में लोकसभा और विधान परिषद चुनाव को लेकर हलचल तेज है. लोकसभा चुनाव के लिए सीट शेयरिंग का मामला दोनों ही गठबंधन में फंसा हुआ है. इस बीच एनडीए में कुछ नेताओं के नाराज चलने की भी खबर आ रही है. इस बीच उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा के दिल्ली जाने की खबर है. इसके बाद से कयास लगाये जा रहे हैं कि सीट शेयरिंग पर से धुंध साफ हो सकेगा. पढ़ें, विस्तार से.

सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा दिल्ली रवाना हुए.

पटनाः उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा गुरुवार 7 मार्च को दिल्ली रवाना हुए हैं. पार्टी सूत्रों की मानें तो दिल्ली में आज बीजेपी कोर कमेटी की बैठक होनी है. जिसमें बिहार में होने वाले विधान परिषद चुनाव और लोकसभा चुनाव के उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लगेगी. बैठक में बीजेपी के कई बड़े नेता भी शामिल होंगे. फिलहाल बिहार से सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा को इस बैठक में शामिल होना है. इसीलिए ये दोनों नेता दिल्ली गए हैं.

एनडीए में नाराजगी नहींः बिहार में सीट बंटवारे और उम्मीदवारों के सवाल पर उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि "जो कुछ होगा संगठन तय करेगा." वहीं उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने कहा कि हम लोग तो बराबर बैठक के लिए जाते रहते हैं. इस बार भी बैठक है. जा रहे है. जब उनसे गठबंधन में चिराग और उपेन्द्र कुशवाहा की नाराजगी को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि "भाजपा सभी को साथ लेकर चलती है, सब एक हैं."

सीट शेयरिंग पर स्सपेंसः राजनीति गलियारों में इस बार की चर्चा है कि इस बैठक के बाद बिहार में एनडीए के बीच सीट शेयरिंग को लेकर सब कुछ साफ हो जाएगा. बिहार में भाजपा लोकसभा चुनाव में कितने सीटों पर चुनाव लड़ेगी और कौन-कौन उम्मीदवार हो सकते हैं, इस पर से पर्दा हट जाएगा. साथ ही बिहार विधान परिषद में भी भाजपा के उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी जाएगी.

विधान परिषद उम्मीदवार पर लगेगी मुहरः बता दें कि 5 मार्च को भाजपा कार्यालय में बिहार के भाजपा नेताओं की एक बैठक हुई थी. सूत्रों से मिल रहे खबर के अनुसार इस बैठक में बिहार विधान परिषद के उम्मीदवार की सूची तय कर ली गई थी. साथ ही लोकसभा उम्मीदवार के भी सूची तैयार की गई थी. खबर है कि जो सूची इन लोगों ने तय किया था अब केंद्रीय नेतृत्व को इस पर मुहर लगानी है. उसी को लेकर भाजपा कोर कमेटी की बैठक दिल्ली में होनी है.

इसे भी पढ़ेंः पीएम मोदी के 'हनुमान' चिराग नाराज हैं गठबंधन से! क्या, लोकसभा चुनाव में होगा 'खेला'?

इसे भी पढ़ेंः 'NDA में ही रहेंगे और गठबंधन धर्म का करेंगे पालन', बोले चिराग पासवान- '2024 में कांग्रेस का नामोनिशान नहीं रहेगा'

इसे भी पढ़ेंः NDA में सीट शेयरिंग बड़ी माथापच्ची, चिराग पासवान और उपेंद्र कुशवाहा को जोड़े रखना BJP के लिए चुनौती

इसे भी पढ़ेंः नीतीश कुमार के एनडीए में आने के बाद लोकसभा सीटों के बंटवारे का क्या होगा फार्मूला, किन-किन सीटों पर फंस रहा पेच

इसे भी पढ़ेंः क्या चिराग-कुशवाहा और आप नाराज हैं? बोले मांझी- कोई दिक्कत नहीं है, सीट शेयरिंग पर जल्द होगी NDA की बैठक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.