ETV Bharat / state

बिलासपुर हाईकोर्ट ने क्रिमिनल रिकॉर्ड वाले सांसद और विधायकों की मांगी लिस्ट

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 2, 2024, 8:56 PM IST

Bilaspur High Court
बिलासपुर हाईकोर्ट

Bilaspur High Court छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने एक मामले में सुनवाई करते हुए रजिस्टर न्यायिक से सांसद, विधायकों के खिलाफ चल रहे मुकदमे को लेकर जानकारियां मांगी है. जिन सांसदों विधायकों का नाम विधानसभा चुनाव के बाद मामलों में उल्लेखित हो, जिनके खिलाफ अदालत में प्रकरण चल रहे हैं, उनके रिकॉर्ड मांगे गए हैं.

बिलासपुर: प्रदेश में विधानसभा का चुनाव होने के बाद अब चुने गए प्रतिनिधियों के क्रिमिनल रिकॉर्ड बिलासपुर हाईकोर्ट ने मांगी है. चुनाव संबंधित शिकायतों को लेकर अदालत में चल रहे प्रकरण और विधायक सांसदों के नाम की लिस्ट भी मांगी गई है. चीफ जस्टिस रमेश कुमार सिन्हा की डबल बेंच ने इस मामले में सुनवाई करते हुए रजिस्टर जुडिशल से सभी सांसद विधायकों की लिस्ट मांगी है.

विधायक और सांसदों की लिस्ट मांगी: छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस की डबल बेंच ने विधायक और सांसदों के खिलाफ न्यायालय में प्रकरण लंबित है, उनकी लिस्ट मंगाई गई है. चीफ जस्टिस रमेश सिंह ने पूछा है कि ऐसे कितने सांसद और विधायक हैं, जिन पर कोर्ट में मामले विचाराधीन है. इस संबंध में स्टेटस रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया है. रजिस्टर जुडिशल इस मामले की विस्तृत रिपोर्ट चीफ जस्टिस की डबल बेंच में पेश करेंगे. मामले में 6 हफ्ते बाद सुनवाई निर्धारित की गई है.

हाईकोर्ट की डवल बेंच ने दिया आदेश: महत्वपूर्ण मामले की सुनवाई के दौरान अधिवक्ताओं ने बताया कि, छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम विजय शर्मा सहित 3 वर्तमान और दुर्ग के एक पूर्व विधायक के खिलाफ न्यायालय में प्रकरण लंबित है. इसके अलावा 2018 के एक मामले में सुप्रीम कोर्ट में रोक लगी हुई है, इसमें दो के खिलाफ ईडी ने 2023 में ही प्रकरण दर्ज किया है. सुप्रीम कोर्ट का जिक्र आने पर बिलासपुर हाईकोर्ट की डवल बेंच ने कहा है कि उस मामले में तो कुछ नहीं किया जा सकता, मगर अन्य प्रकरणों में कार्रवाई होनी चाहिए. बिलासपुर हाईकोर्ट ने विधानसभा चुनाव 2023 के बाद कितने एमपी एवं विधायकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है, इस संबंध में स्टेटस रिपोर्ट प्रस्तुत करने कहा है.

कई सांसदों और विधायकों पर है मुकदमा: प्रदेश में कई ऐसे विधायक और सांसद हैं, जिन पर चुनावी प्रकरण के अलावा दूसरे मामलों में केस दर्ज है. इस पर अदालत में सुनवाई जारी है. हाल ही में 2023 विधानसभा चुनाव के पहले कई विधायकों के यहां ईडी ने छापामार कार्रवाई की थी. इस करवाई में विधायकों का नाम सामने आया है, जिन पर मामला दर्ज किया गया है. हाल ही में एंटी करप्शन ब्यूरो ने भी कुछ नेताओं के खिलाफ मामला दर्ज किया है, जिस पर अदालत में मामला विचाराधीन है. ऐसे सांसद और विधायकों की लिस्ट कोर्ट ने मांगी है. साथ ही जिन पर कार्रवाई नहीं हो रही है, उन पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. ऐसे में अदालत में चल रहे प्रकरण पर जल्दी फैसला होने की संभावना बढ़ गई है. बिलासपुर हाईकोर्ट ने इस मामले में संज्ञान लिया है. जिससे लगता है कि विधायक सांसदों के खिलाफ चल रहे मुकदमों में जल्द ही फैसला आ सकता है.

मुख्यमंत्री साय का रायगढ़ दौरा, धान खरीदी केंद्र का किया निरीक्षण, कहा- 'किसानों को जल्द मिलेगी अंतर की राशि'
भिलाई स्टील प्लांट में हादसा, धधकती रेल पटरी हवा में उछली
कांकेर के 11 आदिवासी गांवों में शराबबंदी, कहा- 'पहले गांव सुधारेंगे फिर सरकार से करेंगे बात'
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.