ETV Bharat / state

पेंशन के पैसे निकाल कर घर जा रहे बुजुर्ग से बाइक सवारों ने की लूट - Bike riders robbed

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 23, 2024, 9:32 PM IST

Bharatpur Robbery Case, भरतपुर के बयाना कस्बे में गुरुवार को दिनदहाड़े दो अलग-अलग घटनाओं में बुजुर्ग और एक व्यापारी से 25 हजार की लूट का मामला सामने आया. एक बुजुर्ग व्यक्ति बैंक से पेंशन के 20 हजार रुपए निकाल कर घर जा रहा था, तभी बाइक सवार बदमाश ने उससे रुपए छीन लिए.

Bharatpur Robbery Case
बुजुर्ग से बाइक सवारों ने की लूट (ETV BHARAT BHARATPUR)

भरतपुर. जिले के बयाना कस्बा में गुरुवार को दिनदहाड़े दो अलग-अलग घटनाओं में बुजुर्ग और एक व्यापारी से बदमाश व नाबालिग 25 हजार रुपए पार कर ले गए. एक बुजुर्ग व्यक्ति बैंक खाते से पेंशन के 20 हजार रुपए निकाल कर घर जा रहा था. इसी दौरान रास्ते में एक बाइक सवार बदमाश रुपए छीनकर फरार हो गया. वहीं, एक अन्य व्यापारी के बैग से दस वर्षीय नाबालिग ने 5 हजार रुपए पार कर लिए. फिलहाल पुलिस सीसीटीवी कैमरे खंगाल कर दोनों घटनाओं की जांच कर रही है.

बयाना क्षेत्र के गांव तुरतीपुरा निवासी पीड़ित बुजुर्ग ओमप्रकाश ने बताया कि गुरुवार दोपहर को वो अपने बैंक खाते से 20 हजार रुपए निकाल कर बाजार का काम कर घर जाने वाला था. तभी पंचायत समिति के पास पीछे से बाइक पर एक युवक आया और उसने कहा कि तुमने ज्यादा रुपए निकलवा लिए हैं. ऐसा बोलकर बदमाश ने झांसा देकर बुजुर्ग से 20 हजार रुपए छीन लिए और बाइक से फरार हो गया.

इसे भी पढ़ें - वृद्ध दंपती के साथ मारपीट कर लूट, जाते जाते घर के बाहर बाड़े में पटक गए - Old Couple Robbed In Bhilwara

वहीं, कस्बा का किराना व्यापारी पूरनचंद गुप्ता की अपनी दुकान पर बैग में 5 हजार रुपए रखे थे. वो अपने दुकान के काम में लगे हुए थे इसी दौरान एक करीब 10 वर्षीय बालक चकमा देकर बैग से रुपए पार कर ले गया. दोनों पीड़ितों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. बयाना थाना एसएचओ बाबूलाल गुर्जर ने बताया कि घटना के तुरंत बाद घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खाना ले गए. आरोपियों की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है. गुरुवार शाम तक पीड़ितों की ओर से थाने में कोई लिखित शिकायत नहीं दी गई. लिखित शिकायत मिलते ही मामला दर्ज कर लिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.