ETV Bharat / state

वृद्ध दंपती के साथ मारपीट कर लूट, जाते जाते घर के बाहर बाड़े में पटक गए - Old couple robbed in bhilwara

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 21, 2024, 2:10 PM IST

भीलवाड़ा जिले के करेड़ा में लुटरों ने एक वृद्ध दंपती से पहले तो मारपीट की और बाद में घर में रखे जेवर लूटकर ले गए. लुटेरे जाते जाते दंपती को घर के पास ही एक बाड़े में पटक गए. इस वारदात की सूचना मिलने पर ग्रामीण एकत्र हो गए और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की.

Old couple robbed in bhilwara
वृद्ध दंपती के साथ मारपीट कर लूट (photo etv bharat bhilwara)

भीलवाड़ा. जिले के करेड़ा थाना क्षेत्र में बीती रात अज्ञात लुटेरों ने वृद्ध दंपती के साथ मारपीट कर उन्हें लूट लिया. इस घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्र में आक्रोश व्याप्त हो गया. करेडा थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और वृद्ध दंपती को अस्पताल में भर्ती करवाया.

बुजुर्ग दंपती के साथ लूट और मारपीट: सहाड़ा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रोशन पटेल ने कहा कि करेड़ा थाना क्षेत्र के डेलास गांव निवासी 70 वर्षीय रामचंद्र कुमावत अपनी पत्नी कमला देवी के साथ अपने मकान में सो रहे थे. इसी दौरान लुटेरे मकान में घुसे और उनके साथ पहले तो जमकर मारपीट की और फिर सोने-चांदी के आभूषण लूट कर ले गए. जाते जाते लुटेरे पति-पत्नी को मकान से उठाकर एक नजदीकी बाड़े में पटक कर चले गए. देर रात को इस वारदात की सूचना करेड़ा थाना पुलिस को मिली. इस पर करेड़ा थानाधिकारी मय जाब्ता मौके पर पहुंचे. उन्होंने पति-पत्नी से बातकर लुटेरों का हुलिया पूछा. बाद में दंपती को अस्पताल में भर्ती कराया.

इसे भी पढ़ें : दौसा के NH 21 पर मिला सिर कुचला शव, युवक की हत्या या हादसा ? गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस - Dead Body Found On NH 21

इसे भी पढ़ें : आपसी कहासुनी को लेकर दो पक्षों में जमकर चले पत्थर, हुई फायरिंग, 3 गिरफ्तार

पुलिस के खिलाफ नारेबाजी : अचानक हुई इस घटना के बाद ग्रामवासी सहित करेड़ा थाना क्षेत्र के लोगों में आक्रोश व्याप्त हो गया और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की. ग्रामीणों ने मांग की कि लुटेरों को शीघ्र पकड़ा जाए और रात की गश्त बढ़ाई जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.