ETV Bharat / state

दरभंगा में कैदी वैन से टकरायी बाइक, एक युवक की मौत दूसरा जख्मी, पुलिस पर पथराव - Darbhanga road accident

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 27, 2024, 9:06 PM IST

Darbhanga road accident
Darbhanga road accident

Darbhanga road accident दरभंगा में कैदी वैन से टक्कर में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई. एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने पुलिस पर पथराव किया. कई पुलिस कर्मी घायल हो गये. पढ़ें, विस्तार से.

दरभंगा: बिहार के दरभंगा जिला के बिरौल थाना क्षेत्र में कैदी वैन से टक्कर में बाइक सवार युवक की मौत हो गई. हादसे में एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. प्राथमिक इलाज के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए डीएमसीएच रेफर कर दिया गया. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाकर जमकर बवाल काटा. पुलिस पर पथराव किया. कई पुलिस कर्मी घायल हो गए. पुलिस ने कुछ उपद्रवियों को हिरासत में लिया है.

दरभंगा में हादसा.
दरभंगा में हादसा.

क्या है मामला: घटना के संबंध में बताया जाता है कि बिरौल थाना क्षेत्र स्थित हाटी गांव का वशी अहमद और बलराम पासवान एक बाइक पर सवार होकर बिरौल की ओर जा रहे थे. शिव शक्ति पेट्रोल पंप के पास पुलिस के कैदी वैन से टक्कर हो गयी. दोनों बाइक सवार सड़क पर गिर पड़े. दोनों को अस्पताल पहुंचाया गया. जहां डॉक्टर ने बलराम को मृत घोषित कर दिया. जिसके बाद पुलिस ने अस्पताल के बाहर दोनों को लवारिस हालत में छोड़कर निकल गए. स्थानीय लोगों की पहल पर वशी अहमद को इलाज के लिए बिरौल अस्पताल में भर्ती कराया गया.

पुलिस कर रही कार्रवाईः पुलिस द्वारा घायल को छोड़कर चले जाने की खबर मिलते ही लोग आक्रोशित हो गये. एसडीपीओ मनीष चंद्र चौधरी ने बताया कि कुछ लोग बिरौल थाना और बिरौल अस्पताल के आसपास प्रदर्शन कर रहे थे. उन्हें समझा बुझाकर शांत कराया गया. लेकिन हाटी गांव के पास हो रहे हंगामे के शांत करने जब पुलिस पहुंची तो स्थानीय लोगों ने पथराव कर दिया. उन्होंने कहा कि उपद्रवियों ने आने जाने वाले लोगों के साथ मारपीट की. पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया.कुछ पुलिस कर्मी घायल हुए हैं. कुछ लोगों को हिरासत में लेकर कार्रवाई की जा रही है.

दरभंगा में हादसा.
दरभंगा में हादसा.

"सीसीटीवी फुटेज में देखा गया है कि ओवर स्पीड होने के कारण बाइक पहले ऑटो में टक्कर मारा है उसके बाद कैदी वैन से जा टकराया. बलराम पासवान की मौत अस्पताल लाने के क्रम में हो गई. पोस्टमार्टम के लिए शव को डीएमसीएच भेज दिया गया है. घायल वशी अहमद का प्राथमिक उपचार करने के बाद डीएमसीएच रेफर कर दिया गया है."- मनीष चंद्र चौधरी, बिरौल एसडीपीओ

इसे भी पढ़ेंः Darbhanga Road Accident : दूल्हे की तेज रफ्तार गाड़ी ने बाइक सवार को कुचला, दो युवकों की दर्दनाक मौत

इसे भी पढ़ेंः Darbhanga Road Accident: बेकाबू पिकअप ने मॉर्निंग वॉक पर निकले सात युवकों को रौंदा, दो की मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.