ETV Bharat / state

राजधानी समेत 14 जिलों में आज हॉट डे का अलर्ट, अगले चार दिनों तक इन जिलों का बुरा हाल - bihar weather forecast

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 23, 2024, 7:47 AM IST

bihar weather forecast
bihar weather forecast

Bihar Weather Forecast: बिहार में 26 अप्रैल तक लोगों को गर्मी से कोई राहत नहीं मिलने वाली है. आज के लिए 14 जिलों में लू का येलो अलर्ट है, जिससे सावधान रहने की चेतावनी दी गई है.

पटना: बिहार में सियासी पारा के साथ-साथ मौसम का पारा भी चढ़ता जा रहा है. मौसम विभाग ने 26 अप्रैल तक हॉट डे का अलर्ट जारी किया है, यानी कि अभी प्रदेश में गर्मी से कोई राहत नहीं मिलने वाली है. आज के लिए बिहार के 14 जिलों में अलर्ट जारी है. बीते 24 घंटे में प्रदेश का सर्वाधिक अधिकतम तापमान सिवान में 41.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

बिहार में गर्मी का अलर्ट: बिहार में कहीं हीट वेव तो कहीं हॉट डे ने लोगों को परेशान कर रखा है. अभी से ही लोग एसी-कूलर का सहारा लेने लगे हैं. गर्मी इतनी पड़ रही है कि घर के बाहर निकलते ही गर्म हवा और तीखी धूप से बदन झुलस रहा है. मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक कुमार गौरव के अनुसार 26 अप्रैल तक के लिए गर्मी से कोई राहत नहीं मिलने की बात कही गई है.

आज 14 जिलों में हॉट डे: आज शेखपुरा, नवादा, गया, औरंगाबाद, बेगूसराय, लखीसराय, नालंदा, रोहतास, भभुआ, अरवल, जहानाबाद, भोजपुर, बक्सर और पटना में हॉट डे का अलर्ट जारी किया गया है. इन जिलों का तापमान 42°C के आस पास रहने की संभावना है. वहीं गर्म पछुआ हवा की वजह से लोगों को बाहर निकलने में परेशानी होगी. विभाग ने खासतौर पर 11 बजे से लेकर 3 बजे तक घर से बाहर नहीं निकलने को कहा है.

24-26 अप्रैल तक हॉट डे और लू का अलर्ट: वहीं अगले तीन दिन लू के साथ-साथ हॉट डे की स्थिति बनी रहेगी. गुरुवार के लिए विभाग ने 19 जिलों में अलर्ट जारी किया है. इनमें शेखपुरा, जमुई, मुंगेर, बांका, भागलपुर, जहानाबाद, अरवल, रोहतास, कैमूर, जैसे जिले शामिल हैं. वहीं आने वाले 25 अप्रैल और 26 अप्रैल को लगभग दो दर्जन जिलों में अलर्ट जारी है. इस दिन राजधानी पटना में भयंकर लू चलने की संभावना है.

ये भी पढ़ें: बढ़ती गर्मी कहीं बढ़ा न दे लू का खतरा, जानिए लू से बचाव के उपाय - heat stroke problem in summer

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.