ETV Bharat / state

बिहार के इन जिलों में तेज आंधी-बारिश के आसार, किसानों को खास तौर पर अलर्ट रहने का निर्देश

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 3, 2024, 1:10 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

Bihar Weather Update: पंजाब में उठे पश्चिमी विक्षोभ का व्यापक प्रभाव बिहार पर दिखाई देने लगा है. चक्रवात के कारण रविवार को प्रदेश के अधिकांश जिलों में बारिश के आसार है. मौसम विभाग ने इसको लेकर चेतावनी जारी की है.

पटना: बिहार के मौसम ने एक बार फिर करवट ली है. पटना सहित प्रदेश के 26 जिलों में हल्की आंधी के साथ बारिश के आसार हैं. वहीं कई जिलों में वज्रपात की भी संभावना है. मौसम विभाग ने इसको लेकर लोगों को येलो अलर्ट जारी करते हुए सुरक्षित रहने की अपील की है. बता दें कि पंजाब में उठे पश्चिमी विक्षोभ का व्यापक प्रभाव बिहार पर दिखाई देने लगा है.

प्रदेश के कई जिलों में बारिश के आसार: आज रविवार सुबह से रुक-रुक कर बारिश की रिमझिम फुहार देखने को मिल रही है. आसमान में काले बादल छाए हुए हैं और मौसम विभाग की मानें तो 4 मार्च तक के लिए प्रदेश में बारिश का अलर्ट है. मौसम विज्ञान केंद्र ने आज रविवार को पश्चिम और मध्य बिहार के कई जिलों में मेघ गर्जन के साथ वज्रपात की संभावना व्यक्त की है. मौसम विभाग की मानें तो बारिश के कारण प्रदेश के अधिकतम और न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई है.

इन जिलों के लिए अलर्ट जारी: मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद, अरवल, पटना, गया, नालंदा, शेखपुरा, नवादा, बेगूसराय, लखीसराय और जहानाबाद में बारिश हो सकती है. साथ ही 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी. दूसरी ओर पश्चिमी चंपारण, सिवान, सारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, वैशाली, शिवहर और समस्तीपुर में हल्की बारिश हो सकती है. इन इलाकों में वज्रपात की संभावना है.

साइक्लोन की वजह से बढ़ेगी ठंड: बता दें कि साइक्लोन की वजह से पटना के अधिकतम तापमान में लगभग 4-5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट देखने को मिली है. शनिवार को शहर का अधिकतम तापमान 28.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, वहीं आज रविवार को अधिकतम तापमान 23 से 24 डिग्री सेल्सियस जाने की संभावना है. बादल छाने से न्यूनतम तापमान में भी दो से तीन डिग्री सेल्सियस गिरावट के आसार है.

मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट: मौसम विभाग की मानें तो मध्य अफगानिस्तान में एक चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है. इसके कारण बिहार के दक्षिण-पश्चिम और दक्षिण-मध्य भागों में कुछ जगहों पर सतही हवा की रफ्तार इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे रहने की भी संभावना है. मौसम में आए बदलाव को देखते हुए मौसम विभाग ने किसानों को अलर्ट रहने की अपील की है.

किसानों को फसल बचाने की सलाह: विभाग की तरफ से किसानों को लौकी, बेर, स्ट्रॉबेरी, अमरूद को तोड़कर सुरक्षित रखने तथा कद्दू और करेला को प्लास्टिक या शेडनेट से ढंकने की सलाह दी है. खेतों से जल निकासी की व्यवस्था करने और मौसम साफ हो जाने पर क्षतिग्रस्त फसलों पर 2% यूरिया का छिड़काव करने की सलाह दी है. वहीं पशुपालकों और किसानों को मौसम विभाग ने मौसम के अपडेट पर अलर्ट रहने का अपील किया है.

बिहार में मौसम का मिजाज बदला: प्री मानसून सीजन की शुरुआत में ही बिहार में मौसम का मिजाज बदल गया है. शनिवार देर रात से ही बिहार के उत्तर पश्चिम उत्तर मध्य, दक्षिण पश्चिम, दक्षिण मध्य हिस्सों में बारिश शुरू हो गई है. प्रदेश में बारिश की रिमझिम फुहार देखने को मिल रही है और मौसम खुशनुमा बना हुआ है. राजधानी पटना की बात करें तो पटना में लगभग 15-20 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा का प्रवाह बना हुआ है.

ये भी पढ़ें: बिहार में मिचौंग चक्रवात का असर, नालंदा, मोतिहारी और शिवहर में बारिश का येलो अलर्ट जारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.