ETV Bharat / state

CM नीतीश और राबड़ी देवी समेत 11 MLC ने ली शपथ, विधान परिषद में शपथ ग्रहण समारोह - BIHAR VIDHAN PARISHAD

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 7, 2024, 2:06 PM IST

11 सदस्यों ने ली पद-गोपनीयता की शपथ
विधानपरिषद में शपथ ग्रहण समारोह (ETV BHARAT)

BIHAR VIDHAN PARISHAD OATH: सीएम नीतीश कुमार सहित बिहार विधानपरिषद के लिए निर्वाचित 11 सदस्यों ने मंगलवार को पद और गोपनीयता की शपथ ली. बिहार विधानपरिषद के सभागार में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया, पढ़िये पूरी खबर,

विधानपरिषद में शपथ ग्रहण समारोह (ETV BHARAT)

पटनाः बिहार विधानपरिषद के नव निर्वाचित सदस्यों ने मंगलवार को अपने पद और गोपनीयता की शपथ ली. शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन बिहार विधानपरिषद के सभागार में किया गया, जहां विधानपरिषद के सभापति देवेश चंद्र ठाकुर ने सीएम नीतीश कुमार सहित सभी सदस्यों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई.

11 सदस्यों ने ली पद-गोपनीयता की शपथ
विधानपरिषद में शपथ ग्रहण समारोह (ETV BHARAT)

सबसे पहले नीतीश कुमार ने ली शपथः सीएम नीतीश कुमार ने सबसे पहले पद और गोपनीयता की शपथ ली. जिसके बाद बिहार विधानपरिषद में विपक्ष की नेता राबड़ी देवी और मंगल पांडेय सहित सभी 11 सदस्यों ने बारी-बारी से पद और गोपनीयता की शपथ ली.

विधानपरिषद में शपथ ग्रहण समारोह
विधानपरिषद में शपथ ग्रहण समारोह (ETV BHARAT)

कुल 11 सदस्यों ने ली शपथः सीएम नीतीश, राबड़ी देवी और मंगल पांडेय के साथ जेडीयू के खालिद अनवर, आरजेडी के अब्दुल बारी सिद्दीकी, सैयद फैसल अली और डॉ. उर्मिला ठाकुर, बीजेपी की अनामिका सिंह और लालमोहन गुप्ता के अलावा HAM के संतोष सुमन और सीपीआईएमएल के शशि यादव ने पद-गोपनीयता की शपथ ली.

विधानसभा स्पीकर भी रहे मौजूदः शपथ ग्रहण समारोह में बिहार विधानसभा के अध्यक्ष नंदकिशोर यादव भी मौजूद रहे. इसके अलावा राज्य के दोनों डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा भी इस कार्यकम में मौजूद रहे. शपथ ग्रहण समारोह के बाद सभापति ने नवनिर्वाचित सदस्यों को बधाई और शुभकामनाएं दी.

सीएम ने विधापरिषद के सदस्य पद की शपथ ली
सीएम ने विधापरिषद के सदस्य पद की शपथ ली (ETV BHARAT)

आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद भी मौजूद रहेः बिहार विधानपरिषद के शपथ ग्रहण समारोह में आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद भी मौजूद रहे. विधानपरिषद के पूर्व सभापति अवधेश नारायण सिंह सहित सभी नव निर्वाचित सदस्यों ने समारोह में पहुंचे लालू प्रसाद का अभिवादन किया.

निर्विरोध निर्वाचित हुए थे सभी सदस्यः बता दें कि बिहार विधानपरिषद के लिए इन सभी 11 सदस्यों का निर्विरोध निर्वाचन हुआ था. इन सीटों पर 21 मार्च को चुनाव होना था लेकिन नामांकन की आखिरी तारीख तक किसी अतिरिक्त प्रत्याशी ने नामांकन नहीं किया और नाम वापसी की आखिरी तारीख 14 मार्च तक यथास्थिति बरकरार रही. जिसके बाद सभी सदस्यों को 14 मार्च को चुनाव आयोग के रिटर्निंग आफिसर राजकुमार ने बिहार विधानपरिषद के सदस्य निर्वाचित होने का प्रमाण पत्र सौंपा था.

ये भी पढ़ेंःबिहार में 2030 तक नीतीशे कुमार!, जेडीयू के दावे के बीच विधानपरिषद के लिए चौथी बार किया नामांकन

ये भी पढ़ेंःएमएलसी चुनाव में कांग्रेस को सीट नहीं मिलने पर शकील अहमद ने दी सफाई -'राज्यसभा में कांग्रेस को महागठबंधन ने किया था सपोर्ट'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.