ETV Bharat / state

पटना की महिलाओं को मिली बड़ी राहत, नगर निगम ने दो चलंत पिंक टॉयलेट मंगाया - Pink Toilet In Patna

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 11, 2024, 5:37 PM IST

Pink Toilet In Patna: देश के बड़े महानगरों की तर्ज पर पटना में भी अब महिलाओं को चलंत शौचालय की व्यवस्था की गई है. पटना नगर निगम ने दो चलंत शौचालय मंगवाया है, जिसे मौर्या लोक और मरीन ड्राइव पर लगाया जाएगा. इस पिंक टॉयलेट का संचालन महिला कर्मचारियों द्वारा ही किया जाएगा.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

पटना की महिलाओं को मिली बड़ी राहत (ETV Bharat)

पटना: राजधानी पटना की सड़कों पर निकली महिलाओं को टॉयलेट के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. ऐसे में पटना नगर निगम ने पहल करते हुए पहली बार महिलाओं के लिए चलंत पिंक टॉयलेट की व्यवस्था करवाई है. निगम ने पटना के लिए दो शौचालय मंगाया है. जिसे मौर्या लोक और मरीन ड्राइव पर लगाया जाएगा. इन जगहों पर महिलाओं की भीड़ ज्यादा पहुंचती है. साथ ही यहां आसपास में कहीं भी टॉयलेट नहीं है. इसको ध्यान में रखते हुए जगह चुना गया है.

महिलाओं के लिए चलंत शौचालय: वहीं, पटना नगर आयुक्त अनिमेष पराशर ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान कहा कि पिंक टॉयलेट महिलाओं को ध्यान में रखते हुए मंगाया गया है. उन्होंने कहा कि यह चलंत शौचालय है. इसका फायदा यह होगा कि इसे भीड़ के हिसाब से जहां जरूरत होगी वहां पर लगाया जा सकता है. उन्होंने कहा कि बड़े-बड़े महानगरों के तर्ज पर पटना में भी महिलाओं को चलंत शौचालय का लाभ मिलेगा. पटना में महिलाओं को टॉयलेट जाने के लिए अक्सर हिचक होती थी, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. इस पिंक टॉयलेट का संचालन महिला कर्मचारियों द्वारा किया जाएगा.

Pink Toilet In Patna
पटना की महिलाओं को मिली बड़ी राहत (ETV Bharat)

सेनेटरी नैपकिन की भी व्यवस्था: उन्होंने कहा कि इसकी साफ सफाई से लेकर तमाम व्यवस्था महिला कर्मचारियों की तरफ से ही किया जाएगी. यह केवल महिला, किशोरी और बच्चियों के लिए मंगाया गया है. खास बात यह है कि पिंक टॉयलेट में सेनेटरी नैपकिन और वेंडिंग मशीन की भी व्यवस्था दी गई है. टॉयलेट का उपयोग करने के बाद महिला या महिलाओं के बच्चे कुछ खाने पीने की जीद्द करते हैं तो उसमें एक छोटा सा दुकान भी है जहां से खरीद कर खा सकेंगी.

"इस पिंक टॉयलेट में महिलाओं के लिए वेस्टर्न कमोड के साथ-साथ इंडियन टॉयलेट की भी व्यवस्था है. इसके अलावा बेसिन और चाइल्ड केयर की सुविधा दी गई है. फिलहाल दो बसों के जरिए इसकी शुरुआत की गई है. फीडबैक अच्छा रहा तो बहुत जल्द राजधानी के अन्य चौक चौराहा के लिए चलंत पिंक टॉयलेट मंगाया जाएगा." - अनिमेष पाराशर, नगर निगम आयुक्त

मतदान केंद्रों पर लगाया जाएगा: बता दें कि 1 जून को पटना में लोकसभा चुनाव का मतदान होगा. ऐसे में स्प्रिंग टॉयलेट को मॉडल बूथ पर लगाया जाएगा. या फिर इसे ऐसे मतदान केंद्रों पर लगाया जाएगा जहां पर महिलाओं की संख्या ज्यादा हो.

इसे भी पढ़े- पटना में ऑटोमेटेड चेक मशीन से जमा करें होल्डिंग टैक्स, चेन्नई के बाद पटना में यह सुविधा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.