ETV Bharat / state

पूर्व मंत्री ममता भूपेश का बड़ा दावा, कहा- राजस्थान की सभी 25 सीटों को जीतेगी कांग्रेस, भाजपा पर लगाया आतंक फैलाने का आरोप

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 1, 2024, 7:43 PM IST

Mamta Bhupesh big claim
Mamta Bhupesh big claim

Mamta Bhupesh big claim, एक दिवसीय दौरे पर गुरुवार को अलवर पहुंची पूर्व मंत्री ममता भूपेश ने केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि भाजपा ने देश में आतंक फैला रखा है. हर तरफ खौफ का माहौल है, जो भी लोग भाजपा के खिलाफ खड़े होते हैं उनके यहां एजेंसियों को लगा दिया जाता है.

अलवर. पूर्व कैबिनेट मंत्री व कांग्रेस नेत्री ममता भूपेश गुरुवार को एक दिवसीय दौरे पर अलवर पहुंचीं, जहां सर्किट हाउस में जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से उनका स्वागत किया गया. इस दौरान भूपेश ने आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर जिला कांग्रेस पदाधिकारियों संग बैठक की. इसके बाद मीडियाकर्मियों से रूबरू हुई ममता भूपेश ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर कांग्रेस पूरी तरह से सक्रिय है. पार्टी लोकप्रिय व मेहनती दावेदारों को बतौर प्रत्याशी मैदान में उतारेगी. इसी को लेकर बैठक में जिला कांग्रेस के वरिष्ठ पदाधिकारियों संग चर्चा भी हुई. इस दौरान कई दावेदारों ने अपने बायोडाटा भी दिए.

मणिपुर हिंसा का किया जिक्र : वहीं, केंद्र की मोदी सरकार व भाजपा पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा राम मंदिर के नाम पर राजनीति कर रही है, लेकिन चुनाव के दौरान नारा दिया गया था कि 'बेरोजगारी की मार, अबकी बार मोदी सरकार'. खैर, बेरोजगारी पर उनका कोई ध्यान नहीं है. आगे उन्होंने मणिपुर हिंसा का जिक्र करते हुए कहा कि मणिपुर में हिंसा के दौरान भाजपा का कोई भी नेता वहां नहीं गया. वहीं, दूसरी ओर राहुल गांधी ने जहां पहले भारत जोड़ो यात्रा शुरू की थी, वहीं अब असम में भारत जोड़ो न्याय यात्रा के जरिए लोगों के घर-घर पहुंच रहे हैं. हालांकि, भाजपा केवल धर्म और जाति के नाम पर राजनीति कर रही है, जिसका जवाब उन्हें लोकसभा चुनाव में देश की जनता देगी.

इसे भी पढ़ें - ममता भूपेश बोलीं - मोदी राम के नाम पर मांग रहे वोट, 10 सालों तक जनता को किया भ्रमित

ममता भूपेश का बड़ा दावा : उन्होंने कहा कि जो भी नेता भाजपा के खिलाफ आवाज उठाते हैं उनके घरों पर ईडी और सीबीआई भेज दी जाती है. चंडीगढ़ में बहुमत नहीं होने के बाद भी भाजपा ने अपना बोर्ड बना लिया. वहीं, राजस्थान में अब जनता का मूड बदल चुका है. यहां की जनता कांग्रेस के साथ है. ऐसे में अबकी बार राजस्थान में कांग्रेस अच्छा प्रदर्शन करने जा रही है. साथ ही उन्होंने दावा किया कि इस बार के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस राज्य की सभी 25 सीटों पर जीत दर्ज करेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.