ETV Bharat / state

ग्रेटर नोएडा अंतर्राष्ट्रीय फिल्म सिटी के लिए 27 जनवरी को खोली जाएगी बिड, जल्द शुरू होगी प्रोजेक्ट

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 24, 2024, 1:31 PM IST

Film City Project Noida: यमुना प्राधिकरण (Yamuna Authority) क्षेत्र के सेक्टर-21 में प्रथम चरण में 230 एकड़ में स्थापित की जा रही अंतर्राष्ट्रीय फिल्म सिटी परियोजना में प्लॉट के लिए 27 जनवरी को बिड खोली जाएगी.

Etv Bharat
Etv Bharat

फिल्म सिटी के लिए 27 जनवरी को खोली जाएगी बिड

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का यमुना प्राधिकरण (Yamuna Authority) क्षेत्र में बनने वाली ड्रीम प्रोजेक्ट अंतर्राष्ट्रीय फिल्म सिटी का सपना जल्द पूरा होने वाला है, जिसके लिए यमुना प्राधिकरण ने पूरी तैयारी कर ली है. अंतर्राष्ट्रीय फिल्म सिटी परियोजना में प्लॉट के लिए बॉलीवुड के सुपरस्टार्स और बड़ी-बड़ी कंपनियां लाइन में है. फिल्म सिटी की बिड 27 जनवरी को खोली जाएगी जिसमें कई बड़ी-बड़ी कंपनियों ने हिस्सा लिया है.

दरअसल, यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में बनने वाली फिल्म सिटी पिछले 2 सालों से अधर में लटकी हुई थी, जिसके चलते मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खुद इस पर मोर्चा संभाला और फिल्मी सितारों से सीधे बात कर यहां प्रोजेक्ट शुरू करने की बात कही, जिसपर कई फिल्मी हस्तियों ने अपनी सहमति दिखाते हुए फिल्म सिटी की बिड डाली है.

दरअसल फिल्म सिटी के लिए पहले भी कई बार टेंडर निकाले गए थे, लेकिन लोगों ने उसमें ज्यादा दिलचस्पी नहीं दिखाई. जिसके चलते उसकी समीक्षा की गई और बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इन फिल्मी सितारों को आश्वासन दिया कि यहां पर प्रोजेक्ट लगाने के बाद 8 साल तक कोई भी किसी तरह का शुल्क नहीं लिया जाएगा. इसके बाद फिल्म उद्योग से जुड़े कुछ हस्तियों ने प्रोजेक्ट लगाने की मंशा मुख्यमंत्री के सामने रखी है.

अंतर्राष्ट्रीय फिल्म सिटी के लिए इन चार कंपनियों ने लगाई टेक्निकल बिड

  • लायंस फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड
  • मैसर्स सुपर कैसेट्स इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड (T-Series)
  • मैसर्स बेव्यू प्रोजेक्ट्स एलएलपी (Boney Kapoor and others)
  • मेसर्स सुपरसोनिक टेक्नोबिल्ड प्राइवेट लिमिटेड

यमुना प्राधिकरण के सीईओ डॉ अरुणवीर सिंह ने बताया कि यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में अंतर्राष्ट्रीय फिल्म सिटी में काम शुरू होने पर यहां के लाखों युवाओं को रोजगार दिया जाएगा. जिसमें उन्हें अपनी प्रतिभा को दिखाने का अवसर मिलेगा. मुंबई तक चक्कर काटने नहीं पड़ेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.