ETV Bharat / state

INDIA गठबंधन पर बोले भूपेंद्र हुड्डा, कांग्रेस हरियाणा में अकेले लोकसभा चुनाव लड़ने में सक्षम

author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Feb 3, 2024, 4:08 PM IST

Updated : Feb 3, 2024, 4:15 PM IST

Bhupinder Hooda On Loksabha
Bhupinder Hooda On Loksabha

Bhupinder Hooda On Loksabha: पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा ने एक बार फिर कहा है कि हरियाणा में कांग्रेस अकेले चुनाव लड़ने में सक्षम है. इंडिया गठबंधन को लेकर उन्होंने किसी की जरूरत नहीं है. हुड्डा ने हरियाणा सरकार पर भी जमकर निशान साधा.

गठबंधन पर बोले भूपेंद्र हुड्डा, कांग्रेस हरियाणा में अकेले लोकसभा चुनाव लड़ने में सक्षम

चंडीगढ़: हरियाणा में लोकसभा चुनाव को लेकर सभी दलों ने अपनी तैयारियां तेज कर दी है. बीजेपी हो या कांग्रेस या फिर आम आदमी पार्टी. सभी अपने जन संपर्क अभियान में जुटी हुई हैं. नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा कांग्रेस की तरफ से लगातार जन आक्रोश कार्यक्रम कर रहे हैं. लगातार दो बार मुख्यमंत्री रह चुके हुड्डा हरियाणा की सत्ता में दोबारा लौटने के लिए अपना पूरा दमखम लगा रहे हैं. हलांकि पार्टी के अंदर उनका विरोधी गुट भी अब पूरी तरह सक्रिय हो गया है.

चुनाव के लिए कांग्रेस पूरी तरह तैयार- नेता प्रतिपक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा का कहना है कि कांग्रेस पार्टी की जनाक्रोश रैली लगातार चल रही है. इसके तहत अंबाला के मुलाना में रैली हो रही है. कांग्रेस के लोकसभा चुनाव को लेकर अनेक कार्यक्रम चल रहे हैं. भूपेंद्र हुड्डा का कहना है कि जनता कांग्रेस की सरकार बनाने का मन बना चुकी है. पार्टी का घर-घर कांग्रेस कार्यक्रम भी चल रहा है. लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पूरे तरीके से तैयार है.

प्रत्याशियों से लिए जा रहे आवेदन- पूर्व मुख्यमंत्री हुड्डा का कहना है कि पार्टी ने लोकसभा का चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों से भी आवेदन पत्र लेने का काम शुरू कर दिया है, ताकि किसी को मलाल ना रहे कि उन्हें मौका नहीं मिला. हरियाणा में कांग्रेस के जिला संगठन गठित नहीं होने पर नेता विपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि इससे पहले भी चुनाव हुए तब संगठन नहीं था. कांग्रेस के सभी कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी तय कर दी गई है. हुड्डा ने कहा कि हरियाणा में संगठन बना हुआ है 10 लाख से ज्यादा कार्यकर्ता हैं. प्रदेश कांग्रेस कमेटी बनी हुई हैं.

अकेले चुनाव लड़ने में सक्षम कांग्रेस- हरियाणा में INDIA गठबंधन के सवाल पर हुड्डा ने कहा कि हरियाणा में कांग्रेस को लोकसभा चुनाव में किसी से भी गठबंधन की जरूरत नहीं है. कांग्रेस सभी सीटों पर अकेले चुनाव लड़ने में सक्षम है. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा बार-बार पूछताछ पर भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि यह कानूनी प्रक्रिया है. उन्हें कानून और न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है. कांग्रेस नेता अजय यादव के उस बयान पर भी भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने प्रतिक्रिया दी जिसमें उन्होंने कहा था कि पार्टी में उनका दम घुट रहा है.

कांग्रेस को मजबूत कर रहा हर नेता- SRK (सैलजा, रणदीप सुरजेवाला, किरण चौधरी) गुट के अलग से प्रचार करने पर हुड्डा ने कहा कि वो भी कांग्रेस का प्रचार कर रहे हैं. वह प्रचार कर सकते हैं, इससे पार्टी मजबूत हो रही है. हुड्डा ने कहा कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के पास बीजेपी सरकार के खिलाफ अनेक मुद्दे होंगे. 2014 में हरियाणा बहुत ही अच्छी स्थिति में था, लेकिन आज नीचे फिसलता जा रहा है. प्रदेश आज बेरोजगारी में नंबर वन बन गया है. अपराध बढ़ रहा है. खुलेआम लोगों से फिरौतियां मांगी जा रही है.

चारवाक नीति पर चल रही बीजेपी- 20 फरवरी से शुरू हो रहे हरियाणा के बजट सत्र पर नेता विपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि वर्तमान बीजेपी सरकार ने सिर्फ प्रदेश का कर्ज बढ़ाया है. कोई काम नहीं किया. उन्होंने कहा कि बीजेपी चारवाक की नीति पर चल रही है। कर्ज लो, घी पियो. इन लोगों को सिर्फ कर्ज बढ़ाना है. कोई काम नहीं करना है.

ये भी पढ़ें- हुड्डा के ED से न डरने वाले बयान पर अजय चौटाला का पलटवार, बोले- 2-3 हफ्तों के भीतर जेल भी जाएंगे और डरेंगे भी भूपेंद्र हुड्डा

ये भी पढ़ें- SRK की यात्रा को लेकर किया सवाल तो भूपेंद्र हुड्डा बोले, कौन SRK

ये भी पढ़ें- अनिल विज की भूपेंद्र हुड्डा को नसीहत, जब तक ईडी ने क्लीन चिट ना मिल जाए, चुनाव ना लड़ें

Last Updated :Feb 3, 2024, 4:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.