ETV Bharat / state

इंडिया गठबंधन की चल रही जबरदस्त लहर, सरकार बनने पर खत्म की जाएगी अग्निवीर योजना- भूपेंद्र हुड्डा - Bhupinder Hooda on BJP

author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : May 17, 2024, 1:43 PM IST

Bhupinder Hooda on BJP: हरियाणा के नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा ने कुरुक्षेत्र से इंडिया गठबंधन समर्थित आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार सुशील गुप्ता के समर्थन में चुनाव प्रचार किया. इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. साथ ही जनता से चुनावी वादे किए.

Bhupinder Hooda on BJP
Bhupinder Hooda on BJP (Etv Bharat)

कुरुक्षेत्र: नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा ने कुरुक्षेत्र से इंडिया गठबंधन समर्थित आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार सुशील गुप्ता के समर्थन में चुनाव प्रचार किया. इस दौरान भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि आम आदमी पार्टी और कांग्रेस अपने दम पर चुनाव लड़ने के लिए सक्षम है, लेकिन जो 26 दलों का गठबंधन हुआ है. वो देश के संविधान और लोकतंत्र बचाने के लिए हुआ है. यदि संविधान बचेगा, तो प्रजातंत्र बचेगा और यदि प्रजातंत्र बचेगा, तो जनता के अधिकार बचेंगे.

भूपेंद्र हुड्डा का बीजेपी पर निशाना: भूपेंद्र हुड्डा ने कहा "राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस का जो न्याय पत्र बना है. उसके तहत हर वर्ग जवान, बेरोजगार और महिलाओं के लिए एक लाख रुपए, किसानों को एमएसपी की गारंटी दी जाएगी. इसके अलवा किसानों का कर्ज माफ किया जाएगा. केंद्र सरकार में 30 लाख नौकरियां खाली पड़ी हैं. इंडिया गठबंधन की सरकार बनने पर एक साल में सभी नौकरियों को भरा जाएगा. इंडिया गठबंधन की सरकार आने पर अग्निवीर योजना को खत्म कर रेगुलर भर्ती की जाएगी."

सुशील गुप्ता से समर्थन में चुनाव प्रचार: नेता प्रतिपक्ष ने कहा "इस बार केवल लोकसभा का चुनाव नहीं है, ये आने वाली सरकार का भी फैसला करेगा. हरियाणा की 36 बिरादरी इंडिया गठबंधन को जिताने का मन बना चुकी है, क्योंकि आज हरियाणा बेरोजगारी और अपराध में नंबर वन है. बीजेपी का हरियाणा कौशल रोजगार निगम युवाओं के साथ धोखा है. इसमें ना पक्की नौकरी, ना पेंशन, ना मेरिट और ना आरक्षण है. इसलिए हरियाणा की जनता ने सरकार बदलने का मन बनाया है."

इंडिया गठबंधन की जीत का किया दावा: भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि बीजेपी ने लाडवा में एक काम भी नहीं किया. इसलिए इस बार कुरुक्षेत्र लोकसभा से इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार डॉक्टर सुशील गुप्ता को भारी बहुमत से जीताकर संसद में भेजना है. इस दौरान सुशील गुप्ता ने कहा कि पूरा देश लोकतंत्र और संविधान को बचाने की लड़ाई लड़ रहा है. बीजेपी इलेक्शन सिस्टम को खत्म कर चीन और रूस के रास्ते पर चलना चाहती है. बीजेपी ने मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस के सभी बैंक खाते सीज कर दिए.

सुशील गुप्ता का बीजेपी का निशाना: सुशील गुप्ता ने कहा कि आजाद हिंदुस्तान के इतिहास में पहली बार बीजेपी ने दो-दो सीटिंग मुख्यमंत्रियों को गिरफ्तार किया. ये सीधे तौर पर लोकतंत्र की हत्या है. किसानों पर जितना अत्याचार बीजेपी सरकार ने किया इतना. अंग्रेजों ने भी नहीं किया. पीएम मोदी ने 750 किसानों की शहादत के बाद वादा किया कि एमएसपी गारंटी पर कानून बनाएंगे. उसी झूठे वादे को याद दिलाने के लिए किसान जब दिल्ली जाने लगे तो हरियाणा, पंजाब और दिल्ली के बॉर्डरों के चीन पाकिस्तान के बॉर्डरों में तब्दील कर दिया.

किसानों के मुद्दे पर बीजेपी को घेरा: सुशील गुप्ता ने कहा कि मोदी सरकार ने युवा किसान शुभकरण की गोली मारकर हत्या कर दी. उन्होंने कहा कि महिलाओं का जितना अपमान मोदी सरकार में हुआ इतना कभी नहीं हुआ. देश की पहलवान बेटियों को एफआईआर लिखाने के लिए सुप्रीम कोर्ट तक जाना पड़ा. किसानों पर गाड़ी चढ़ाने वाले को टिकट दी जाती है. बीजेपी सरकार में हरियाणा बेरोजगारी में नंबर वन है. हर घर में पढ़ा लिखा नौजवान बेरोजगार बैठा है. इस सरकार में 47 बार पेपर लीक हुआ. बेरोजगारी के कारण युवा नशे और अपराध के रास्ते पर जा रहा है. इसके अलावा अपनी जमीन बेचकर विदेशों की ओर पलायन करने को मजबूर हैं.

ये भी पढ़ें- एक क्लिक में जानें हरियाणा की सभी दस लोकसभा सीटों का हाल, 25 मई को होना है मतदान - Lok Sabha Election 2024

ये भी पढ़ें- "मैं कोई लुगाई नहीं या किसी की बहू नहीं कि कोई मुझे मनाए" - Lok sabha Election 2024

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.