ETV Bharat / state

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा का करारा वार, कहा घोटालेबाजों की संरक्षक है बीजेपी-जेजेपी सरकार

author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Feb 6, 2024, 2:38 PM IST

Bhupendra Hooda attack on Haryana government: भिवानी में हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने बीजेपी जेजेपी की गठबंधन सरकार पर करारा वार किया है. भूपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि यह सरकार घोटालों की सरकार है. गठबंधन सरकार घोटालेबाजों के अभिभावक की तरह काम कर रही है.

Bhupendra Hooda attack on Haryana government
कांग्रेस नेता भूपेन्द्र हुड्डा का सरकार पर वार

भिवानी: हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने कहा कि यह सरकार घोटालों की सरताज है. जनता का हजारों करोड़ रुपया घोटालेबाजों की जेब में जा चुका है. किसी भी मामले में सरकार द्वारा उचित जांच और कार्रवाई नहीं की गयी है. भूपेंद्र हुड्डा भिवानी में विवाह समारोह में भाग लेने के लिए पहुंचे थे.

भूपेन्द्र हुड्डा का सरकार पर आरोप: हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा के अनुसार बीजेपी-जेजेपी की सरकार घोटालों की सरताज है. उन्होंने कहा कि अभी कुछ दिन पहले ही एफपीओ घोटाला सामने आया था. उस मामले का जिक्र भी खत्म नहीं हुआ था कि इस सरकार का दूसरा घोटाला सामने आ गया. अगर मामले की निष्पक्षता से जांच हो तो सहकारिता विभाग में 100 करोड़ से कहीं ज्यादा का बड़ा घोटाला साबित होगा.

घोटालों की लंबी लिस्ट: हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि मौजूदा सरकार में हुए घोटालों की लिस्ट बहुत लंबी है. इनमें से कई घोटालों की तो कभी ना खत्म होने वाली जांच चल रही है. कई घोटालों का खुलासा खुद कैग ने किया है और कई घोटाले ऐसे हैं, जिनके आरोप विपक्ष में रहते हुए खुद जेजेपी ने सरकार पर लगाए थे. पिछले 9 साल में सहकारिता और एफपीओ घोटाले से पहले इस सरकार में जमीन घोटाला, आयुष्मान घोटाला, एचएसएससी भर्ती, एचपीएससी भर्ती, पेपर लीक, कैश फॉर जॉब, डाडम खनन, यमुना खनन, धान खरीद, फसल बीमा घोटाला, राशन आवंटन, सफाई कॉनट्रेक्ट, नगर निगम ठेके, अमृत योजना, रोडवेज किलोमीटर स्कीम, शुगर मिल, एचटेट, गरीब बच्चों की छात्रवृति, बिजली मीटर खरीद, मेडिकल सामान खरीद जैसे अनगिनत घोटाले हो चुके हैं.

घोटालेबाजों की संरक्षक: भूपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि कोरोना काल में इस सरकार के दौरान शराब, जहरीली शराब, मेडिकल सामान खरीद और रजिस्ट्री घोटाले को अंजाम दिया गया. जनता का हजारों करोड़ रुपया घोटालेबाजों की जेब में जा चुका है. लेकिन किसी भी मामले में सरकार द्वारा उचित जांच और कार्रवाई नहीं की गई है. कांग्रेस द्वारा सड़क से लेकर विधानसभा तक इन मुद्दों को उठाया गया. लेकिन हर बार सरकार जांच से भागती नजर आई. इससे जाहिर हो जाता है कि सरकार खुद घोटालेबाजों की संरक्षक बनी हुई है.

ये भी पढ़ें: हरियाणा में इंडिया गठबंधन पर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के अलग-अलग सुर, विपक्ष का तंज

ये भी पढ़ें: जेजेपी सुप्रीमो अजय चौटाला का बयान, कहा मेरा बस चले तो दुष्यंत को कल ही बना दूं सीएम, हरियाणा की जनता बनाएगी मुख्यमंत्री



ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.