ETV Bharat / state

भोपाल में बेटा हुआ नशे का आदी तो कांस्टेबल ने ली चाइल्ड हेल्पलाइन की शरण

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 22, 2024, 4:16 PM IST

bhopal Child Welfare Committee
भोपाल चाइल्ड हेल्प लाइन

Bhopal Child Welfare Committee : भोपाल में पुलिस कांस्टेबल का बच्चा नशे का आदी हो गया. अब चाइल्ड हेल्पलाइन की मदद से उसकी काउंसलिंग कराई जा रही है. चाइल्ड वेलफेयर कमेटी उसकी रोजाना काउंसलिंग कर रही है.

भोपाल। आजकल बच्चे भी नशे का शिकार होने लगे हैं. 15 से 18 साल की उम्र में कुछ किशोर सिगरेट के साथ ही शराब पीना शुरू कर देते हैं. भोपाल में रहने वाले पुलिस कांस्टेबल का बेटा सिगरेट के साथ ही शराब का आदी हो गया. नशा करने के लिए वह चोरी भी करने लगा. परेशान होकर कांस्टेबल पिता बच्चे को लेकर चाइल्ड हेल्पलाइन के पास पहुंचे. अब चाइल्ड वेलफेयर कमेटी उसे विभिन्न एक्टिविटी में जोड़कर नशे से दूर करने का प्रयास कर रही है.

बीते 2 साल से शराब के साथ सिगरेट का आदी

भोपाल में बच्चों के लिए काम करने वाली चाइल्ड हेल्पलाइन से पुलिस विभाग में पदस्थ एक सिपाही ने मदद मांगी. क्योंकि वह इतनी कम उम्र में नशे का आदी हो चुका है. इसके लिए वह घर में चोरी भी करने लगा था. बच्चे के पिता पुलिस विभाग में हैं और उनकी तैनाती भोपाल के बाहर है. उसका परिवार भोपाल में ही रहता है. पिता ने बताया कि उसका बेटा बीते दो साल से शराब पी रहा है. बालक का कहना है कि उसकी नशे की लत सिगरेट से शुरू हुई थी. इसके बाद उसने हर प्रकार का नशा करने की कोशिश की. हालांकि अभी उसे इसका मौका नहीं मिला है.

ये खबरें भी पढ़ें...

काउंसलिंग के दौरान बच्चे की पसंद और नापसंद पूछी

बच्चे ने टीम को बताया कि अपनी लत को पूरा करने के लिए घर और पड़ोस में चोरी भी कर चुका है. पड़ोसी के घर से भी छोटी-मोटी चीजें उसने चुराईं. इसकी जानकारी उसके पिता को लग गई. काउंसलिंग के दौरान बच्चे की हर पसंद और नापसंद की जानकारी ली गई. इसके साथ ही उसके माता-पिता को समझाया गया कि बच्चे के साथ सख्ती से पेश आने की जगह उसे प्यार से समझने का प्रयास करें. अधिक से अधिक समय उसके साथ बिताए. उसे अकेला न छोड़ें. योग और मेडिटेशन के साथ उसकी पसंद के अनुसार एक्टिविटी में व्यस्त रखें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.