ETV Bharat / state

'मैडम हेना जी के सांसद बनावे का बा हो..', सिवान में जनसंपर्क अभियान के दौरान भोजपुरी गायक ने गाना गाकर मांगा वोट - HINA SHAHAB

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 26, 2024, 5:19 PM IST

सिवान लोकसभा में हेना शहाब का जनसंपर्क
सिवान लोकसभा में हेना शहाब का जनसंपर्क

SIWAN LOK SABHA SEAT: पूर्व सांसद शहाबुद्दीन की पत्नी सिवान से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में जनसंपर्क अभियान चला रही है. इसी जनसंपर्क अभियान में भोजपुरी गायक मनीष मधुर ने गीत के माध्यम से हेना शहाब के समर्थन में वोट करने की अपील की.

सिवान लोकसभा में हेना शहाब का जनसंपर्क

सिवानः बिहार के सिवान लोकसभा सीट से हेना शहाब निर्दलीय चुनाव लड़ेगी. इसको लेकर लगातार जनसंपर्क अभियान चला रही है. हेना शहाब चौथी बार अपनी किस्मत आजमा रही है. जनसंपर्क अभियान में काफी संख्या में समर्थक मौजूद रहे. इस दौरान एक भोजपुरी गायक मनीष मधुर ने गाना गाकर हेना शहाब के लिए वोट मांगा. कहा कि इसबार 'मैडम हेना जी के सांसद बनावे का बा हो.' मनीष मधुर उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के रहने वाला है और काफी साधारण परिवार से आते हैं. उन्होंने बताया कि वह हेना शहाब का बहुत बड़ा फैन है. वह चाहता है कि हेना शहाब चुनाव जीते.

चंपा गांव जनसंपर्कः सिवान के पूर्व सांसद दिवगंत नेता मोहम्मद शहाबुद्दीन की पत्नी हेना शहाब चुनावी दौरे के दरमियान शुक्रवार को चंपा गांव पहुंची. लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि पहले यह गांव में था लेकिन अब नया वार्ड बनने के कारण शहर का हिस्सा हो गया है. आप लोग इकट्ठे होकर हमको जिताइए ताकि हम लोग जो कुछ भी काम बाकी रह गया है उसको करने का काम करेंगे.

"पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन की छाया बनाकर आप लोगों के बीच आई हूं. जिस तरह से पूर्व सांसद मरहूम मोहम्मद शहाबुद्दीन ने विकास के कार्य कराए थे वैसे ही पूरी कोशिश के साथ उस काम को करूंगी." -हेना शहाब, निर्दलीय प्रत्याशी, सिवान

तीन बार मिली मिली थी हारः इसके पहले हेना शहाब तीन बार राजद के टिकट से चुनाव लड़ चुकी है लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा है. लगातार तीन बार से शहाबुद्दीन परिवार और RJD माय समीकरण बिल्कुल ध्वस्त हो गया है. शायद इसी का नतीजा है कि हेना शहाब को इसबार टिकट नहीं मिला.

सिवान में माय समीकरण धवस्तः सिवान में माय समीकरण पूरी तरह से ध्वस्त होने के बाद पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन की अचानक कोरोना कल में मौत हो गई. इसके बाद से हेना शहाब के समर्थकों ने राज्यसभा भेजने की डिमांड की लेकिन इसको राजद ने दरकिनार कर दिया. धीरे-धीरे राजद और शहाबुद्दीन परिवार में दूरियां बढ़ती गई लोकसभा चुनाव आते-आते राजद पूरी तरह से अलग दिखने लगी. इसके बाद हेना शहाब ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान की.

सिवान में त्रिकोणीय मुकाबलाः सिवान में महागठबंधन से राजद उम्मीदवार अवध बिहारी चौधरी, एनडीए से जदयू उम्मीदवार विजयलक्ष्मी कुशवाहा और निर्दलीय प्रत्याशी हेना शहाब के बीच टक्कर है. छठा चरण में 25 मई को सिवान लोकसभा में वोटिंग होनी है. 4 जून को रिजल्ट आएगा जिसमें फैसला हो जाएगा कि सिवान का सांसद कौन होगा?

यह भी पढ़ेंः '2009 में हुआ धोखा', बिना नाम लिए हिना शहाब ने अवध बिहारी चौधरी पर साधा निशाना - LOK SABHA ELECTION 2024

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.