ETV Bharat / state

'सबपे भारी जनेऊ धारी', दर्शकों को खूब पसंद आ रही भोजपुरी निर्देशक अजय सिन्हा की ये फिल्म

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 21, 2024, 2:09 PM IST

Bhojpuri Film Release: भोजपुरी इंडस्ट्री के जाने माने निर्देशक अजय सिन्हा की एक और बड़ी फिल्म दर्शकों के बीच आ गई है. फिल्म का नाम है 'सबपे भारी जनेऊ धारी'. यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म को दर्शकों की खूब सराहना मिल रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat

पटना: भोजपुरी सिनेमा के सबसे बड़े स्टार मनोज तिवारी की पहली बड़ी भोजपुरी फिल्म ‘ससुरा बड़ा पईसा वाला’ के निर्माता निर्देशक अजय सिन्हा एक बार फिर से धमाल मचाने आ गए है. उनकी फिल्म ‘सबपे भारी जनेऊ धारी’ दर्शकों को काफी पसंद आ रही हैं.

दर्शकों से मिल रही सराहना: इस फिल्म को दर्शकों की खूब सराहना मिल रही है. फिल्म की कहानी और कलाकारों के दिल को छू लेने वाले एक्टिंग ने दर्शकों को को अपनी तरफ मोहित कर लिया है. फिल्म को पहले ही दिन जबरदस्त ओपनिंग मिली है. वहीं, दूसरे दिन भी अनुमान है कि फिल्म का कारोबार बढ़ेगा.

सनातन धर्म से जुड़ी फिल्म: बता दे कि हिंदू धर्म को मानने वाले लोगों में जनेऊ का विषेश महत्व होता है. हिंदू धर्म के लोगों में संस्कार के बाद जनेऊ पहनाया जाता है. इस जमाने में आज भी ऐसे कई लोग हैं जो इसके बारे में नहीं जानते हैं. ऐसे में भोजपुरी फिल्म सबपे भारी जनेऊ धारी इसी आधार पर बनाई गई है, जो कि अब रिलीज हो चुका है. इस फिल्म में मनोरंजन के साथ-साथ सनातन धर्म से जुड़ी चीजों को भी बताने का काम किया गया है.

"हमने एक शानदार फिल्म बनाई, जो दर्शकों को काफी पसंद आ रही है. हालांकि सेंसर बोर्ड ने फिल्म से कई सीन कटवा दिए, लेकिन इसके बावजूद रिलीज के बाद इसका फिल्म पर कोई असर नहीं दिख रहा है. इस फिल्म में कहानी और संवाद के साथ गीत संगीत भी आपके मन को मंत्र मुग्ध करने वाले हैं. साथ ही एक सार्थक संदेश भी है, जो युवा पीढ़ियों के लिए आवश्यक है." - अजय सिन्हा, निर्देशक

अजय सिन्हा ने लिखी है पटकथा: आपको बता दें कि साई एंटरटेनमेंट बैनर तले निर्मित निर्माता व निर्देशक अजय सिन्हा की फ़िल्म ‘सबपे भारी जनेऊ धारी’ में मुख्य भूमिका में अजय सिन्हा, सूरज के शाह, शालू सिंह, प्रशांत राज (जूनियन टाइगर श्रॉफ), अनामिका तिवारी हैं. फिल्म के संगीतकार साजन मिश्रा और गीतकार धरम हिंदुस्तानी, अजय सिन्हा हैं. पटकथा व संवाद लीला सिन्हा, अजय सिन्हा ने लिखा है.

इसे भी पढ़े- शुभी शर्मा व यश कुमार की फिल्म 'घरवाली बाहरवाली 3' की शूटिंग शुरू, सेट से तस्वीरें वायरल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.