ETV Bharat / state

भीलवाड़ा में बेरोजगारी बड़ा मुद्दा, कांग्रेस प्रत्याशी सीपी जोशी बोले - सबसे पहले करूंगा 1 लाख रोजगार की व्यवस्था - CP Joshi addressed press

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 16, 2024, 1:48 PM IST

Updated : Apr 16, 2024, 2:06 PM IST

भीलवाड़ा लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी डॉक्टर सीपी जोशी ने आज शहर के एक निजी होटल में प्रेस से मुखातिब होते हुए. प्रेस कांफ्रेंस में उन्होंने चुनावी मुद्दे व भविष्य की कार्य योजना बताई. इस दौरान उन्होंने कहा कि ये चुनाव मैं बेरोजगारी के मुद्दे पर लड़ रहा हूं.

CP Joshi addressed press
CP Joshi addressed press

CP Joshi addressed press

भीलवाड़ा. लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी डॉक्टर सीपी जोशी ने आज मंगलवार को शहर के एक निजी होटल में प्रेस वार्ता की. इस दौरान उन्होंने अपने चुनावी मुद्दे व भविष्य की कार्य योजना मीडिया को बताई. सीपी जोशी ने कहा कि मैं पिछला चुनाव यहां पानी की समस्या के निराकरण के मुद्दे पर लड़ा था और निराकरण किया भी, अब मैं बेरोजगारी की समस्या को दूर करने के मुद्दे पर जनता के बीच जा रहा हूं. आज कांग्रेस चुनौतियों से मुकाबला कर रही है, इसलिए मैंने चुनाव लड़ना सहर्ष स्वीकार किया. इन परिस्थितियों में सभी को अपनी जिम्मेदारी का पालन करना चाहिए.

भीलवाड़ा लोकसभा क्षेत्र से इस बार कांग्रेस की ओर से पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. सीपी जोशी चुनावी मैदान में हैं. डॉक्टर सीपी जोशी वर्ष 2009 से वर्ष 2014 तक भीलवाड़ा के सांसद रहने के साथ ही केंद्र में कैबिनेट मंत्री भी रह चुके हैं. इस बार कांग्रेस पार्टी ने डॉक्टर सीपी जोशी को पुन: भीलवाड़ा लोकसभा क्षेत्र से प्रत्याशी बनाया है. जोशी ने प्रेस से मुखातिब होते हुए कहा कि 2009 में पानी की समस्या पर मैंने चुनाव लड़ा. उस समस्या का मैंने निराकरण किया. अब मैं बेरोजगारी के मुद्दे पर चुनाव लड़ रहा हूं. कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की जिम्मेदारी बनती है कि जिस स्टेज में आज पार्टी देश में चुनौतियों का मुकाबला कर रही है, वहां सबको अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करना चाहिए.

इसे भी पढ़ें : सीपी जोशी का दावा- 400 सीटों का दावा करने वाली भाजपा 200 सीटों पर ही अटक जाएगी - Lok Sabha Election 2024

उन्होंने कहा कि सीपी जोशी को कांग्रेस पार्टी ने बहुत कुछ दिया. 10 से 15 अप्रैल के बीच ऑनलाइन व ऑफलाइन माध्यम से लोकसभा क्षेत्र के लोगों के मैंने सजेशन लिए, जिसमें 73 हजार 277 लोगों के सुझाव आए. सुझावों में सबसे ज्यादा सुझाव भीलवाड़ा लोकसभा क्षेत्र में बेरोजगारी व रोजगार उपलब्ध करवाने का आया है. जब तक लोकसभा क्षेत्र में रोजगार सृजन नहीं होगा तब तक अपने इलाके में लोगों के जीवन में परिवर्तन नहीं हो सकता हैं. मैं चुनाव प्रचार में भी लोगों के बीच एक लाख रोजगार पैदा करने के मुद्दे को लेकर जा रहा हूं. इस दौरान कांग्रेस प्रत्याशी सीपी जोशी के अलावा कांग्रेस जिला अध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी, महेश सोनी और अनिल डांगी मौजूद रहें.

Last Updated : Apr 16, 2024, 2:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.