ETV Bharat / state

भिलाई का आईटी इंजीनियर निकला डिजिटल लुटेरा, एमपी की शिक्षिका से ऑनलाइन लूटे थे 51 लाख - Bhilai IT engineer Kunal Jaiswal

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Apr 4, 2024, 2:19 PM IST

Updated : Apr 4, 2024, 2:30 PM IST

Bhilai IT engineer Kunal Jaiswal
भिलाई का आईटी इंजीनियर निकला डिजिटल लुटेरा

भिलाई में ऑनलाइन ठगी का मास्टरमाइंड की गिरफ्तारी हुई है. आरोपी को एमपी की ग्वालियर पुलिस ने दबोचा है. पेशे से आईटी इंजीनियर ने रिटायर्ड शिक्षिका से 51 लाख रुपए की डिजिटल ठगी की थी.

भिलाई : ग्वालियर की रिटायर्ड शिक्षिका के बैंक अकाउंट को हैक कर फ्रॉड करने वाले आरोपी को ग्वालियर पुलिस ने दबोच लिया है. आरोपी दुर्ग जिले के नेहरू नगर में रहता है. जिसका नाम कुणाल जायसवाल है. कुणाल पेशे से आईटी इंजीनियर है. बताया जा रहा है कि ग्वालियर पुलिस अचानक सुपेला थाने पहुंची और पुलिस को सारा मामला समझाया.इसके बाद लोकल पुलिस की मदद से मतदाता सूची अपडेट करने का बहाना बनाकर आईटी इंजीनियर कुणाल जायसवाल के घर में घुसी और उसे दबोच लिया.ग्वालियर पुलिस ने आरोपी को 7 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया है.

क्या है मामला ? : ग्वालियर की रिटायर्ड शिक्षिका आशा भटनागर को डिजिटल तरीके से लूटा गया है. 13 मार्च को सीपी कॉलोनी(मुरार) निवासी आशा भटनागर को ऑनलाइन फ्रॉड करने वालों ने मुंबई पुलिस बनकर फोन किया था. मुंबई पुलिस बनकर ठगों ने शिक्षिका से कहा कि उनके नाम से काफी सारे सिम खरीदे गए हैं. इस सिम से बच्चियों को गंदे मैसेज भेजकर प्रताड़ित किया है. इसलिए मुंबई पुलिस ने उन पर 24 केस रजिस्टर्ड किए हैं.इस केस में उनकी गिरफ्तारी होगी.

अचानक आए कॉल से डर गई शिक्षिका : इस तरह के कॉल से शिक्षिका काफी डर गई. गिरफ्तारी से बचने के लिए शिक्षिका ने जैसा जालसाजों ने कहा वैसा किया. शिक्षिका को जालसाजों ने एक मोबाइल एप इंस्टाल करवाया.इसके बाद स्क्रीन शेयर करवाकर पूरा घर सर्च किया. फिर शिक्षिका को जबरन बैंक भेजकर 46 लाख की एफडी तुड़वाई.इसके बाद बैंक अकाउंट में जमा 5 लाख रुपए यानी कुल 51 लाख रुपयों को अलग-अलग खातों में ट्रांसफर करवा लिया.

शिक्षिका ने बाद में पुलिस से की शिकायत : जब शिक्षिका ने पैसा ट्रांसफर करने के बाद कॉल किए गए नंबरों पर संपर्क किया तो सभी नंबर बंद आए.ठगी होने का अहसास होने पर शिक्षिका ने ये बात अपने परिजनों को बताई.परिजनों को समझते देर नहीं लगी कि मामला ठगी का है.लिहाजा पूरे मामले की शिकायत थाने में दर्ज कराई. पुलिस ने जब जांच शुरु की तो आखिरी कड़ी दुर्ग जिले में आकर मिली. जहां आईटी इंजीनियर कुणाल जायसवाल के खाते में पैसे ट्रांसफर हुए थे. पूरा डाटा निकालने के बाद पुलिस ने कुणाल को दबोच लिया.

''ग्वालियर पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करने आई थी.उन्हें बल मुहैय्या कराया गया और नेहरु नगर से आरोपी को गिरफ्तार किया है.''-अभिषेक झा,एसएसपी

भिलाई का आईटी इंजीनियर मास्टरमाइंड : शिक्षिका से 51 लाख रुपए ऑनलाइन लूटने में भिलाई का आईटी इंजीनियर कुणाल जायसवाल मास्टरमाइंड निकला. क्राइम ब्रांच जब उसे घर से उठा लाई तो उसकी पैरवी में हाई लेवल की सिफारिशें शुरू हो गई. अभी तक कहानी में शिक्षिका के खाते से उड़ाई गई रकम में आधा पैसा कुणाल के दुबई (यूएई) के वॉलेट और 12 लाख रुपए भिलाई के कोटक महिंद्रा बैंक के तीन खातों में जमा है. बाकी पैसा राजस्थान, गुजरात और जम्मू कश्मीर के बैंक खातों में है.

छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने बीएड डिग्री वाले सहायक शिक्षकों की नियुक्ति निरस्त की
छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट से पूर्व आईएएस अनिल टुटेजा को बड़ी राहत, एसीबी और ईओडब्ल्यू को दिया नोटिस
PWD एसडीओ के गलत जानकारी देने पर छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट हुआ नाराज, जारी किया अवमानना का नोटिस
Last Updated :Apr 4, 2024, 2:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.