ETV Bharat / state

पहले पकड़ो चोर, फिर मिलेगा वोट, भरतपुर के इकलेरा के लोगों ने किया मतदान का बहिष्कार - rajasthan Lok sabha election 2024

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 19, 2024, 10:17 AM IST

Updated : Apr 19, 2024, 11:33 AM IST

पहला चरण आज,12 सीटों पर वोटिंग
पहला चरण आज,12 सीटों पर वोटिंग

प्रदेश की 12 सीटों पर पहले फेज में वोटिंग जारी है. भरतपुर के कुछ इलाकों में ईवीएम मशीनें में तकनीकी खराबी के चलते मतदान देरी से शुरू हुआ. वहीं भरतपुर के डीग के इकलेरा के ग्रामीणों ने चोर को पकड़ने की मांग को लेकर वोटिंग का बहिष्कार किया. वहीं बस्सी के पालावाला जाटान में स्थानीय लोगो ने मतदान का बहिष्कार किया है.

मॉकपोल व मतदान के दौरान कई ईवीएम- वीवीपैट ने दिया धोखा

भरतपुर/बस्सी(जयपुर ग्रामीण). लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण के तहत क्षेत्र में सुबह 7 बजे से मतदान जारी है. मतदान केंद्रों के बाहर मतदाताओं की सुबह से ही लंबी कतारें लगी हुईं हैं. लेकिन भरतपुर में कई मतदान केंद्रों पर ईवीएम मशीनों में तकनीकी खराबी की शिकायतें सामने आई है. डीग क्षेत्र में दो जगह मॉक पोल के दौरान ईवीएम मशीन में तकनीकी खराबी आ गई. जबकि भरतपुर शहर में नगर निगम परिसर के मतदान केंद्र में ईवीएम खराब होने की वजह से करीब एक घंटे देरी से मतदान शुरू हुआ. वहीं बयाना क्षेत्र के गांव खेरिया और डीग के गांव इकलेरा के ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार कर दिया.

सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के संयुक्त निदेशक हरिओम गुर्जर ने बताया कि डीग के किशन लाल जोशी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय डीग भाग संख्या 13 व बांके बिहारी कन्हैया लाल कॉलेज भाग संख्या 17 पर ईवीएम में तकनीकी खराबी होने के कारण मतदान देरी से शुरू हुई. जबकि नगर निगम मतदान केंद्र पर करीब एक घंटे तक ईवीएम शुरू नहीं हो सकी, जिसकी वजह से करीब एक घंटे बाद वोटिंग शुरू हो पाया. वहीं बूथ नंबर 183, 282 और नगर के एक बूथ पर वीवीपैट में तकनीकी खराबी आ गई जिसकी वजह से वीवी पैट को बदला गया.

दो गांवों में मतदान बहिष्कार: संयुक्त निदेशक हरिओम गुर्जर ने बताया कि रूपवास क्षेत्र के गांव खेरिया और डीग के इकलेरा गांव के लोगों ने भी सुबह मतदान का बहिष्कार कर दिया था. इकलेरा गांव के लोगों की मांग थी कि जब तक गांवों में हुई लाखों की चोरी का खुलासा और चोर को नहीं पकड़ा जाएगा तब तक मतदान नहीं किया जाएगा. सूचना पर डीएसपी गिरिराज सिंह गांव इकलेरा पहुंचे और आश्वासन दिया की चोरी का शीघ्र खुलासा किया जाएगा। उसके बाद ग्रामीणों ने सुबह 7.50 बजे मतदान शुरू किया.

बस्सी (जयपुर ग्रामीण) : लोकतंत्र के उत्सव में जहां लोग बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रहे है और मतदान कर रहे है. वहीं बस्सी के पालावाला जाटान में स्थानीय लोगो ने मतदान का बहिष्कार किया है. पालावला जाटान गांव में लोग पिछले 9 चुनावो का लगातार बहिष्कार कर चुके है. हालांकि प्रशासन मतदान करने को लेकर लोगो से कई बार समझाइश कर प्रयास कर चुका है लेकिन लोग अपनी मांग पूरी होने के बाद मतदान करने की बात कर रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है की परिसीमन के बाद पालावाला जाटान को बस्सी से हटाकर तूंगा में जोड़ दिया गया इससे लोगो में नाराजगी है. ग्रामीणों ने पूर्व में पंचायत चुनाव, उपचुनाव, विधानसभा चुनाव का बहिष्कार कर चुके हैं. अब लोकसभा चुनावो का भी ग्रामीणों ने बहिष्कार किया है. गांव में बनाए गए मतदान केंद्र में सन्नाटा पसरा हुआ है. यहां मतदान बूथ में मतदानकर्मी मतदाताओं का इंतजार कर रहे है.

Last Updated :Apr 19, 2024, 11:33 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.