ETV Bharat / state

झारखंड बीजेपी ने सांगठनिक जिलों के अध्यक्ष और प्रभारी की सूची जारी की, जानिए किसे किस जिले की मिली जिम्मेदारी

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 30, 2024, 7:52 AM IST

Bharatiya Janata Party appointed new district president and incharge in Jharkhand
Bharatiya Janata Party appointed new district president and incharge in Jharkhand

भारतीय जनता पार्टी ने झारखंड में नए जिलाध्यक्ष और प्रभारी बनाए हैं. वहीं लोकसभा के संयोजक और सहसंयोजक की सूची में भी संशोधन किया है.

रांचीः बाबूलाल मरांडी के नेतृत्व में बनी झारखंड बीजेपी की नयी टीम की घोषणा होने के बाद अब जिलाध्यक्ष भी बदले गए हैं. प्रदेश महामंत्री आदित्य साहू के हस्ताक्षर से जारी सूची में बीजेपी के सभी सांगठनिक 27 जिले में नये जिलाध्यक्ष के साथ प्रभारी बनाए गए हैं. रांची महानगर की जिम्मेदारी के के गुप्ता के स्थान पर वरुण साहू को दी गई है. इसके अलावे मनोज सिंह को प्रभारी मनोनीत किया गया है. इसी तरह रांची ग्रामीण की जिम्मेदारी सुरेंद्र महतो और प्रभारी के रूप में विनोद सिंह को दी गई है. खूंटी में चंद्रशेखर गुप्ता को जिलाध्यक्ष बनाया गया है. वहीं प्रभारी सत्यनारायण सिंह को बनाया गया है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने सभी सांगठनिक जिलों के नये जिलाध्यक्ष और जिला प्रभारी को बधाई दी है.

जानिए बीजेपी के नये जिलाध्यक्ष और प्रभारियों के नाम

जिला क्षेत्र अध्यक्ष प्रभारी
रांची महानगर वरुण साहूमनोज सिंह
रांची ग्रामीण सुरेंद्र महतोबिनोद सिंह
खूंटी चन्द्रशेखर गुप्तासत्यनारायण सिंह
गुमला शिव प्रसाद साहूमनोज मिश्रा
सिमडेगालक्ष्मण बड़ाईक बबन गुप्ता
लोहरदगामनीर उरांव सुनीता सिंह
पलामूअमित तिवारीकालीचरण सिंह
गढ़वा ठाकुर महतोबिपिन बिहारी सिंह
चतरा रामदेव भोक्ता विनय जायसवाल
लातेहार पंकज सिंह मुकेश निरंजन सिन्हा
Bharatiya Janata Party
झारखंड बीजेपी के सांगठनिक जिलों के अध्यक्ष और प्रभारी की सूची

तीन लोकसभा के संयोजक और सह संयोजक पांच दिन में बीजेपी ने बदलेः लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने पांच दिन पहले प्रभारी एवं संयोजक सह संयोजक के नाम की घोषणा की थी. झारखंड बीजेपी ने 24 जनवरी को जारी सूची में संशोधन करते हुए तीन लोकसभा के संयोजक और सह संयोजक बदल दिया है. पार्टी द्वारा जारी सूची के अनुसार प.सिहभूम में गीता बलमुचू को संयोजक बनाया गया है जबकि खूंटी में कोचे मुंडा को संयोजक बनाया गया है. गोड्डा लोकसभा क्षेत्र के लिए अमित मंडल को सह संयोजक बनाया गया है. पार्टी ने पूर्व में गोड्डा में सह संयोजक गौरवकांत प्रसाद को बनाया था जबकि चाईबासा में संयोजक संजू पांडेय और खूंटी में उदय सिंहदेव को संयोजक मनोनीत किया गया था. भाजपा प्रदेश महामंत्री आदित्य साहू के हस्ताक्षर से तीनों लोकसभा क्षेत्र में बदलाव किए गए हैं.

ये भी पढ़ेंः

भाजपा के मिशन 2024 की गति हुई तेज, 2780 गांव में 24 घंटे का प्रवास करेंगे बीजेपी कार्यकर्ता

लोकसभा चुनाव 2024: लक्ष्मीकांत वाजपेयी बनाए गए झारखंड भाजपा के चुनाव प्रभारी, दीपक प्रकाश और आशा लकड़ा को भी मिली जिम्मेदारी

लोकसभा चुनाव की तैयारी, भाजपा ने झारखंड की 14 सीटों के लिए जारी की प्रभारी और संयोजकों की लिस्ट, जानिए कौन-कौन हैं शामिल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.